Hindi News

Bokaro: एयरपोर्ट के पास 29 अवैध बूचड़खानों को नोटिस, इस तारीख तक हटा लेने का आदेश


Bokaro: बोकारो एयरपोर्ट पर वाणिज्यिक उड़ानों के संचालन में हो रही देरी का मुख्य कारण एयरपोर्ट लाइसेंसिंग प्राधिकरण द्वारा पहचानी गई कुछ बाधाएं हैं। जिला प्रशासन ने शनिवार को इन बाधाओं में से एक को दूर करने की दिशा में कदम उठाया। इसमें दुंदीबाग़ में बोकारो एयरपोर्ट से सटे बोकारो स्टील प्लांट (BSL) की जमीन पर चल रहे अवैध बूचड़खानों और मांस की दुकानों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई। (नामों की सूचि नीचे देखें)  Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

29 व्यक्तियों को नोटिस जारी

चास अंचल अधिकारी ने शनिवार को बोकारो एयरपोर्ट के 5 किलोमीटर के दायरे में 29 अवैध बूचड़खाने या मांस की दुकानें चलाने वाले व्यक्तियों को औपचारिक नोटिस जारी किया। सभी संबंधित व्यक्तियों को 7 जनवरी तक अवैध संरचनाओं को हटाने का निर्देश दिया गया है। ऐसा न करने पर, प्रशासन द्वारा इन ढांचों को ध्वस्त कर दिया जाएगा और कानून के तहत लागत दोषियों से वसूली जाएगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

सुरक्षा उपायों में देरी

इसके अलावा, बोकारो एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन में सुरक्षा उपायों के लंबित होने के कारण भी देरी हो रही है। DGCA से मंजूरी के लिए आवश्यक बाधा रोशनी (Obstacle Lights) का अभी तक पूरा न होना एक बड़ी समस्या है। ये रोशनी पांच प्रमुख संरचनाओं, जिनमें सेक्टर 12 में स्थित सतनपुर पहाड़ी और बीएसएल की ऊंची चिमनियां शामिल हैं, पर लगाई जानी हैं। यह बाधा सीमा सतह (Obstacle Limitation Surface) सर्वेक्षण द्वारा रेखांकित किया गया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS): एक परिचय

अक्टूबर 2016 में शुरू हुई क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) – उड़ान (UDAN) का उद्देश्य बोकारो एयरपोर्ट का विकास करना और दूरस्थ क्षेत्रों को किफायती हवाई किरायों के साथ जोड़ना है। बोकारो एयरपोर्ट का स्वामित्व बीएसएल, जो SAIL की एक इकाई है, के पास है, जबकि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) निर्माण और संचालन गतिविधियों में शामिल है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

जिन व्यक्तियों को नोटिस भेजा गया उसकी सूची-

श्री तालीश्वर पी. मेहता, पिता- सरयूग पी. मेहता
श्री बहादुर पी. मेहता, पिता-स्व. मटन मेहता
श्री लखन महतो, पिता-स्व. तिलक महतो
श्री दिलीप पी. महतो, पिता-छटी महतो
श्री कैलाश प्रसाद, पिता- मंगर पी. महतो
श्री राजू चिकन सेंटर
श्री आशीष चिकन सेंटर
श्री अजय चिकन सेंटर
श्री अशोक कुमार महतो, पिता- केदार पी. महतो
श्री छोटे लाल महतो, पिता- नेमी महतो
श्री मनोहर महती (मनपसंद झटका)
श्री राजा चिकन सेंटर
श्री विक्रम सोनू
मोहम्मद असलम अंसारी (महाराजा चिकन शॉप)
श्री धर्मेंद्र चिकन
श्री आशीष झटका चिकन
श्री शिव प्रसाद, पिता- चंद्रदेव प्रसाद
श्री अमरजीत, श्री सोनू, पिता- चंद्रदेव प्रसाद
श्री प्रदीप झटका
श्री करु महतो
श्री प्रकाश महतो, पिता-स्व. काली महतो
श्री सुजीत कुमार, पिता- गिरिजा महतो
श्री अजय महतो, पिता- चैतलाल महतो
श्री मिथुन महतो, पिता- लुका महतो
श्री आशीष मुर्गा दुकान
श्री विक्रम महतो, पिता- प्रकाश महतो
श्री गणेश गोराई
श्री अर्जुन महतो, पिता- डोमा महतो
श्री विनोद महतो, पिता- सोधर महतो

Bokaro: हवाई अड्डा के पास चल रहे बूचड़खाने 15 दिसंबर तक हटा दिए जायेंगे, झारखंड विधानसभा समिति ने कहा

Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

बोकारो एयरपोर्ट को लेकर अच्छी खबर, BSL और AAI के बीच फिर हुआ एमओयू, जल्द उड़ान शुरू होने की संभावना

#BokaroAirport, #UDANScheme,#IllegalSlaughterhouses, #RegionalConnectivity ,#BSL, #AirportSafety ,#FlightOperations, #ChasAdministration


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!