Hindi News

15 मार्च तक चास शहरी क्षेत्र फेज टू की पेयजलापूर्ति योजना शुरू करने का एजेंसी को आदेश


Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त विजया जाधव ने चास नगर निगम क्षेत्र में संचालित पेयजलापूर्ति योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक की। मौके पर माननीय विधायक बोकारो श्वेता सिंह, नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर आदि उपस्थित थे। इस क्रम में उन्होंने फेज वन एवं फेज टू की प्रगति के संबंध में कार्यरत एजेंसियों (जुडको) एवं अपर नगर आयुक्त (एएमसी) संजीव कुमार से जानकारी प्राप्त की।

बैठक में फेज वन के तहत घरों में पेयजलापूर्ति शुरू है, जबकि फेज टू के तहत लगभग 11,500 हाउस होल्ड को पेयजलापूर्ति योजना से जोड़ा जोना है, जिसका कार्य प्रगति पर है। इस कार्य को अप्रैल 2021 में पूर्ण होना था, लेकिन कोरोना काल के कारण इसके पूरा होने का कार्य को विस्तार कर दिसंबर 2024 किया गया है। उपायुक्त ने संबंधित एजेंसी को आखिरी मौका देते हुए 15 मार्च तक हर हाल में पेयजलापूर्ति योजना को पूरा कर जलापूर्ति शुरू करने का संबंधित एजेंसी को निर्देश दिया। इसके कार्य की प्रगति का दैनिक मानीटरिंग करने का एएमसी चास को करने का निर्देश दिया।

वहीं, पेयजलापूर्ति सेवा के लिए फेज वन के हाउस होल्ड के घरों में वाटर मीटर अधिष्ठापन की प्रगति की जानकारी ली। जिस पर एएमसी चास द्वारा लगभग ढ़ाई हजार हाउस होल्ड द्वारा ही अब तक मीटर कनेक्शन लिए जाने की बात कहीं गई है। उन्होंने अवैध पानी कनेक्शन पर कार्रवाई करने एवं वाटर मीटर अधिष्ठापन को लेकर विशेष शिविर/अभियान चलाने की बात कहीं।

शहरवासी वाटर मीटर का कराएं अधिष्ठापन

समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने शहरवासियों से पेयजलापूर्ति को लेकर वाटर मीटर अधिष्ठापन कराने को कहा। कहा कि नगर निगम द्वारा वाटर मीटर निःशुल्क दिया जा रहा है। इसके लिए शहरवासियों को गृह स्वामी का आधार कार्ड, होल्डिंग टैक्स की रशिद साथ ले जाना होगा। अगर, किन्हीं के पास होल्डिंग नंबर नहीं है, तो वह भी नगर निगम कार्यालय में अवेदन देकर होल्डिंग नंबर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने शहरवासियों से इस कार्य में दिलचस्पी लेने की बात कहीं। वहीं, अवैध पानी कनेक्शन को काटने/कार्रवाई को लेकर भी टीम गठित करने को निगम प्रशासन को निर्देश दिया।

नियमित अभियान चलाकर अतिक्रमण हठाएं निगम प्रशासन

समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने नगर निगम क्षेत्र की सड़कों/नालियों आदि को अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर गठित धावा दल (फ्लाइंग स्कावाड टीम) को नियमित अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने निगम क्षेत्र के सड़कों पर जहां – तहां बेतरतिब पार्किंग/अवैध पार्किंग को समाप्त करने के दिशा में ठोस कार्रवाई करने को कहा।

मौके पर उपस्थित माननीय विधायक बोकारो श्वेता सिंह ने नगर प्रशासन को शहरी क्षेत्र के लोगों को पेयजल, साफ – सफाई जैसी आधारभूत सुविधाएं तत्परता के साथ सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कई अन्य बिंदुओं पर भी निगम प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया, जिस पर उपायुक्त ने अविलंब सुधार को एएमसी को निर्देश दिया। बैठक में सहायक नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता निगम, सहायक अभियंताओं, जुडको के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!