Bokaro: जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में जिला परिवहन कार्यालय स्थित कार्यालय कक्ष में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 32 पर अतिक्रमण हटाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बोकारो से रांची जाने वाले नेशनल हाईवे के दोनों तरफ (आईटीआई से लेकर सिवनडीह तक) अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिस कारण अवैध कट और कई जगह रोड सेफ्टी को लेकर किनारे लगाए गए बैरियर भी लोगो ने हटा दिए है।
बैठक में अधिकारियो ने सड़क के दोनों तरफ गलत दिशा में खड़े भारी वाहनों को हटाने को लेकर भी कई ठोस निर्णय लिए है। बताया जा रहा है कि ज़िले के नेशनल हाईवे में खासतौर पर चास में लोग ट्रक आदि को सड़क किनारे पार्क कर देते है। जो हादसों का बहुत बड़ा कारण बनता जा रहा है। इसी तरह रेलवे फाटक वाले हाईवे में ट्रक, डम्फर का गलत दिशा में परिचालन भी हो रहा है। इससे आमलोग बेहद परेशान है।
जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने संबंधित थाना प्रभारी एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात के साथ समन्वय बनाकर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। साथ ही पीसीआर वैन के माध्यम से लोगों को मुख्य सड़क पर गाड़ी पार्क नहीं करने हेतु निर्देशित करने को कहा गया।
मौके पर चास नगर निगम, सहायक अभियंता पथ निर्माण विभाग , पुलिस उपाधीक्षक यातायात पूनम मिंज एवं संबंधित थाना प्रभारी उपस्थित थे।