Bokaro: बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र में झारखंड ग्रुप्स ऑफ़ माइंस तथा कोलियरीज डिविजन के अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए दो दिवसीय “एकीकरण” नामक ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ. कार्यक्रम के आरम्भ में वरीय प्रबंधक(मा.स.वि.) डी के सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला. अपने संबोधन में कार्यकारी अधिशासी निदेशक (संकार्य) संजय कुमार ने प्रतिभागियों को ओरिएन्टेशन कार्यक्रम से लाभ उठाने और संयंत्र की कार्यप्रणालियों से अवगत होने का आह्वान किया.
इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वक्ताओं द्वारा सेल झारखंड ग्रुप्स ऑफ़ माइंस तथा कोलियरीज डिविजन के कर्मियों को बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न प्रोसेस व कार्यप्रणालियों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इस अवसर पर कार्यकारी अधिशासी निदेशक (संकार्य) संजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (माइंस) जे दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक(मा.स.वि.) मनीष जलोटा सहित झारखंड ग्रुप्स ऑफ़ माइंस तथा कोलियरीज डिविजन के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक(मा.स.वि.) नीता बा ने तथा कार्यक्रम का समन्वयन वरीय प्रबंधक(मा.स.वि.) डी के सिंह एवं उनकी टीम ने किया.