Bokaro: बीएसएल (BSL) के मानव संसाधन विकास केंन्द्र में बीएसएल के ई-1 से ई-5 स्तर के अधिकारियों के लिए दो दिवसीय प्रीवेन्टिव विजिलेंस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत 30 मई को मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ अरुण कुमार की उपस्थिति में हुई.
प्रीवेन्टिव विजिलेंस का उद्देश्य कर्मचारियों में सतर्कता के प्रति जागरूकता विकसित करना है. उद्घाटन सत्र में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अरुण कुमार ने प्रीवेन्टिव विजिलेंस की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और उन्हें कार्यक्रम का लाभ उठाने का आह्वान किया. कार्यक्रम के प्रथम सत्र में एस.पी. गुप्ता, सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता) ने प्रतिभागियों को विजिलेन्स प्लेज दिलाया.
कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में प्रतिभागियों को बीएसएल में विजिलेन्स फंकशन पर ओवरव्यू, सेल का स्टैंडिंग ऑर्डर एवं सीडीए रुल्स इत्यादि पर चर्चा की गई. कार्यक्रम के दूसरे दिन पीसीपी-20 पर जानकारी दी जाएगी, साथ ही केस स्टडी व प्रस्तुतीकरण आयोजित की जाएगी.