Bokaro: बीएसएल के इस्पात भवन स्थित कॉनफ्रेंस हॉल में एससी-एसटी श्रेणी के एमएसएमई उद्यमियों के लिए वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में मौजूद बोकारो स्टील प्लांट के वरीय अधिकारियों में मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) वेद प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स) जे बी शेखर, महाप्रबंधक (पीपीएस), महाप्रबंधक (इंस्पेक्शन एवं आर एंड आर), महाप्रबंधक (क्रय), एडिशनल सी एम ओ डॉ वर्षा घनेकर प्रमुख थे. कार्यक्रम में एससी- एसटी श्रेणी के एमएसएमई उद्यमियों की भागीदारी सभी संबन्धित कार्यादेशों में बढ़ाने के लिए आवश्यक सुझावों पर विस्तृत चर्चा की गयी.
एससी-एसटी उद्यमी विकाश संघ के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में एससी-एसटी श्रेणी के एमएसएमई उद्यमियों के लगभग 15 प्रतिनिधियों ने भाग लिया एवं बीएसएल के एमएम, प्रोजेक्ट, सर्विस कांट्रैक्ट, पीपीएस, मार्केटिंग तथा अन्य क्षेत्रों में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए सुझाव एवं मन्तव्य दिया. कार्यक्रम के आयोजन में बीएसएल एमएम के आर एंड वी आर की महत्वपूर्ण भूमिका रही.