Bokaro: लोगों के आवागमन के साथ-साथ व्यवसायिक गतिविधियों में भी तेजी लाने के लिए ओरमांझी-बोकारो 4 लेन रोड प्रोजेक्ट को ग्रीन सिग्नल मिल गया। यह झारखंड की पहली ग्रीनफील्ड सड़क होगी जो तकरीबन 60 किलोमीटर लंबी होगी। ओरमांझी से गोला होते हुए बोकारो तक जाने वाली यह 4 लेन सड़क का निर्माण कार्य दो फेज में किया जाएगा।
पहले फेज में ओरमांझी से गोला और दूसरे फेज में गोला से बोकारो तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। फिलहाल यह सड़क ओरमांझी चौक स्थित शहीद शेख भिखारी द्वार से सिकीदरी होते हुए गोला पहुंचती है, पर 4 लेन का निर्माण उसके 4 किलोमीटर आगे से किया जाएगा। ओरमांझी से बोकारो तक बनने वाली सड़क पर कुल 7 पुलों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा 24 अंडरपास भी बनाए जाएंगे।
गोला से पहले एक रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। ओरमांझी से गोला के बीच में 12 और गोला से बोकारो के बीच में 12 अंडर पास बनाएं जाएंगे। इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।