Bokaro: बोकारो के सेक्टर 3ई स्थित महिला कॉलेज के बीए परीक्षा केंद्र पर एक सिख परीक्षार्थी से कृपाण उतरवाए जाने के मामले से सिख समुदाय में आक्रोश फैल गया है। परीक्षार्थी परमजीत सिंह को कृपाण लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया, जिसको लेकर सिख वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने कॉलेज पहुंचकर प्रबंधन के प्रति विरोध जताया।बताया जा रहा है कि परीक्षार्थी ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने सिख वेलफेयर सोसाइटी को इसकी सूचना दी। उसके सदस्य तुरंत कॉलेज पहुंच गए। हालांकि तब तक छात्र कॉलेज प्रबंधन और तैनात मजिस्ट्रेट के आदेश पर कृपाण जमा कर परीक्षा में सम्मिलित हो गया था।
सिख वेलफेयर सोसाइटी के भवनीत सिंह ने कहा कि सिखों को कृपाण धारण करने का अधिकार है और कॉलेज प्रबंधन को इसकी जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि कृपाण उतरवाना उनके धर्म का अपमान है। उन्होंने बताया कि बोकारो महिला कॉलेज की प्रिंसिपल को उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश दिखाया। तब उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की।
प्राचार्य डॉ. मंजू सिंह ने कहा कि अब यह समस्या दूर हो गई है। उन्होंने कहा कि अब परीक्षार्थी कृपाण के साथ परीक्षा में शामिल हो सकेगा।