Bokaro: दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), बोकारो के 5 विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड (आई.ई.ओ)-2021-22 में टॉप रैंकर्स में शामिल होकर स्कूल का नाम रौशन किया है। डीपीएस बोकारो के कक्षा 9 की छात्रा आद्या मिश्रा ने अंतर्राष्ट्रीय रैंक-1 तथा कक्षा 4 के छात्र श्रेय कश्यप ने अंतर्राष्ट्रीय रैंक-2 हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसके अलावे डीपीएस बोकारो के तीन विद्यार्थियों कक्षा 3 के आदित्य आनंद और नव्या बैद तथा कक्षा 6 के अंकित बसु को अंतर्राष्ट्रीय रैंक-4 मिला है।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान पर रही आद्या मिश्रा को पुरस्कार स्वरुप 1000 रुपये के उपहार, अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक और उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण, जबकि अंतर्राष्ट्रीय रैंक-2 प्राप्त करने वाली श्रेया कश्यप को 1000 रुपये के उपहार, अंतर्राष्ट्रीय रजत पदक और उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा। अंतर्राष्ट्रीय रैंक-4 प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को 1000 रुपये के उपहार, जोनल गोल्ड मेडल और जोनल एक्सीलेंस प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।
ज्ञातव्य है कि इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड (आई.ई.ओ) कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी भाषा और व्याकरण की एक प्रतियोगिता है।
यह ब्रिटिश काउंसिल के सहयोग से साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) द्वारा आयोजित की जाती है। परीक्षणों की सामग्री को केवल रटने और सही व्याकरण के बजाय संचार और अंग्रेजी भाषा के उपयोग पर ध्यान केंद्रित करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है। आईईओ के प्रतिभागियों को प्रथम स्तर में प्राप्त अंकों के आधार पर रैंक किया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से छात्र चार अलग-अलग स्तरों पर अकादमिक रूप से खुद को आंक सकते हैं-स्कूल के भीतर, शहर के स्तर पर, राज्य स्तर पर और सबसे बढ़कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर।
डीपीएस, बोकारो के प्राचार्य ए एस गंगवार ने विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।