बहादुरपुर-जैनामोड़ मुख्य पथ (एनएच-23) पर सोमवार सुबह का माहौल अचानक मातमी हो गया, जब सब्जी लदे एक पिकअप वैन की टक्कर से कसमार प्रखंड के कमलापुर निवासी चंदन तुरी और उनके 13 वर्षीय पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल ले जाया गया।
खुशियों का सफर पलभर में टूटा
जानकारी के अनुसार, तुरी परिवार जिउतिया पर्व मनाने के बाद सुबह बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान बड़कावन के पास सामने से आ रही पिकअप वैन ने तेज रफ्तार और अनियंत्रित होकर उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, सड़क जाम
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गुस्से में एनएच-23 को घंटों जाम कर दिया। जाम से सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से मांग की कि दोषी वाहन चालक को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।
पूरे क्षेत्र में छाया मातम
इस दर्दनाक हादसे से कमलापुर गांव समेत पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने कहा कि त्योहार की खुशियां अब मातम में बदल गईं और एक ही परिवार की जिंदगी बर्बाद हो गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने की कोशिश की और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

