Bokaro: बोकारो सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-23 पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार तेल टैंकर ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी, जिससे युवक टैंकर की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर सड़क जाम कर दिया। Video-
काम से लौटते समय हुआ हादसा
मृतक की पहचान हीरालाल देव के रूप में हुई है, जो बियाडा स्थित सुंदरम स्टील में कार्यरत था। परिजनों के अनुसार, वह ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ। हीरालाल को-ऑपरेटिव कॉलोनी में किराये पर रहता था। परिवारवालों ने बताया कि उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं, ऐसे में उनके पालन-पोषण के लिए मुआवजा जरूरी है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा
घटना के बाद मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस लोगों को समझाने और जाम हटवाने की कोशिश में जुटी रही। इस दौरान स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इन दिनों सड़कों पर आवारा पशुओं की भरमार है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। बताया गया कि यह हादसा भी आवारा पशु के सड़क पर आने से हुआ।
मुआवजा और नौकरी की मांग
परिजन व स्थानीय लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है और बातचीत कर समाधान निकालने की कोशिश कर रही है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x