Report by S. Mahatha
Chandankyari: स्कूलों की परीक्षाओं का समय नजदीक आ रहा है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को तनाव मुक्त रहना जरूरी है।
चंदनक्यारी के बारकामा स्तिथ सी.एस अकादमी स्कूल के परिसर में शनिवार को आयोजित हुई ‘एग्जाम वॉरियर्स आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता’ (चित्रकला प्रतियोगिता) में स्कूली विद्यार्थियों ने कागज पर रंग उकेरकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत की परिकल्पना को साकार किया।
छात्र-छात्राओं ने रंगों के माध्यम से भारत की कला, संस्कृति, धरोहर एवं प्रधानमंत्री मोदी के नए भारत के बहुत ही सुंदर चित्र बनाए। इस अवसर पर चंदनक्यारी विधायक अमर बाउरी ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र सौंपकर उनका उत्साहवर्धन किया।
चंदनक्यारी विधायक अमर बाउरी ने कहा कि मनुष्य को जीवन में कई परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। जो परीक्षाओं का सहजता से सामना करते हैं, वे उत्तीर्ण होते, जो डरते हैं वह असफलताओं के भंवर में गिर जाते हैं। विद्यार्थी जीवन में परीक्षा का महत्व सर्वविदित है। परन्तु इससे डरना नहीं चाहिए। किंतु शिक्षकों व अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों में परीक्षा को लेकर कोई डर का माहौल न बनाकर उनका सही मार्गदर्शन करें।
विधायक ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे परीक्षा से डरे नहीं। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन के अन्य कार्यों की तरह ही परीक्षा को भी सहजता से लें।
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अभिमंत्रित “परीक्षा पर चर्चा” के तहत आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन पुरे देश भर में हो रहा है। पूर्व मंत्री अमर बाउरी बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में सरीख हुए थे। इस कार्यक्रम में चंदनक्यारी के पांच स्कूल के करीब 100 बच्चो ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्रा ने भाग लिया। इस तर्ज पर बोकारो ज़िले में आयोजित हुई यह पहली चित्रकला प्रतियोगिता है।
एग्जाम वॉरियर् आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम की शुरुआत विधायक अमर बाउरी और भाजपा जिला महामंत्री जयदेव राय ने रिबन काट कर और दिप प्रज्वलित कर किया। आदिवासी वेशभूषा में बालिकाओं द्वारा मुख्य अतिथि सह अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया | उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका सम्मान किया गया । मधुर स्वागत गान व सुंदर स्वागत नृत्य द्वारा कार्यक्रम का विस्तार किया गया।
प्रतियोगिता में प्लस 2 हाई स्कूल चंदनक्यारी के छात्र पवन पॉल प्रथम स्थान पर रहे। वहीं हौली क्रॉस स्कूल चंदनक्यारी के छात्र विवेक दूसरी स्थान पर रहे और तीसरा स्थान ज्योति पब्लिक के छात्र गोकुल गोप ने हासिल किया। विजेताओं को विधायक ने शील्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। साथ ही 10 छात्र-छात्रों को प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने पर मैडल देकर पुरुस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में ज्योति पब्लिक स्कूल , कस्तूरबा बालिका , होली क्रॉस, चंदनकीयारी हाई स्कूल, सी .एस. अकादमी के बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रिंकी कुमारी जी ने इस कार्यक्रम पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में आयोजित ‘मन से परीक्षा’ लघु नाट्य को सभी ने सराहा। बच्चो ने लघु नाट्य के माध्यम से परीक्षा से उत्पन्न भय को कैसे कम किया जाये यह दर्शाया।
बच्चो द्वारा प्रस्तुत झारखंड आदिवासी नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में विद्यालय के डेप्युटी मैनेजर देवव्रत मुखर्जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम के सफल संचालन मे अथक योगदान दिया जो कि अति सराहनीय रहा। कार्यक्रम में भाजपा नेता बिनोद गोराई, राजेश राज माही आदि भी उपस्तिथ थे।