Bokaro: त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव,2022 को लेकर बोकारो स्टील सिटी के बीएसएस विद्यालय सेक्टर-2/D एवं सेक्टर-2/C में पीठासीन पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम को दो पालियों में बांटा गया है, जिसमें कुल 1200 पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से शुरू हुई। तीन घंटे के प्रशिक्षण में सभी कर्मियों को मतदान के दौरान प्रयोग होनेवाले विभिन्न प्रकार के प्रपत्र के अलावा डायरी भरने व कागजात भरने संबंधित जानकारी दी गई।
■ पीठासीन पदाधिकारी का दायित्व सबसे महत्वपूर्ण होता है-
पीठासीन पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक बेरमो अनुमंडल क्षेत्र प्रदीप कुमार के कहा कि मतदान केंद्र के प्रभारी के रुप में पीठासीन पदाधिकारी का दायित्व सबसे महत्वपूर्ण होता है। स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान कराने का उत्तरदायित्व उन्हीं का होता है। ऐसे में यह आवश्यक है कि तमाम पीठासीन पदाधिकारी भलिभांति निर्देशों से अवगत हों एवं सही तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने पीठासीन पदाधिकारियों को माक पोल के संबंध में जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया।
प्रशिक्षण के दौरान नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग -सह- जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलीन टोप्पो, मास्टर ट्रेनर सहित अन्य पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।