Panchayat Election-2022

पंचायत चुनाव: बोकारो डीसी ने मतपेटी वेयर हाउस का किया निरीक्षण


Bokaro: जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी ने पदाधिकारियों के साथ चास प्रखंड स्थित बाजार समिति परिसर में मतपेटी वेयर हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने सामग्री सह मतपेटी कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रकाश कुमार से मतपेटी की रंगाई – पोताई/आयलिंग आदि की जानकारी ली।

इस क्रम में सामग्री सह मतपेटी कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव की आवश्यकता अनुरूप मतपेटी तैयार है। उसकी जांच कर रंगाई – पोताई और आइलिंग का कार्य पूरा हो गया है। बाक्स की नंबरिंग करने का क्रय शुरू किया जाएगा।

इस पर डीईओ सह डीसी ने कहा कि सभी मतपेटियों (बड़ी/मध्यम/छोटी) की जांच कर रंगाई – पोताई/आयलिंग कार्य एक – दो दिन में पूरा करें। प्रथम चरण के तहत मतपेटियों पर नंबरिंग का कार्य शुरू करने व मतपेटियों को बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर थर्ड स्थित सामग्री सह मतपेटी कोषांग में सुनिश्चित करने को कहा। मतपेटियों को रखने के लिए वेयर हाउस में पड़े बक्सों को लेकर भी जरूरी निर्देश दिया।

डीईओ सह डीसी ने उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी, अपर समाहर्ता सादात अनवर, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि को कार्य की मानीटरिंग को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुमन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला पंचायती राज विभाग के कर्मी,सामग्री व मतपेटी कोषांग के कर्मी उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!