Panchayat Election-2022

पंचायत चुनावः चौथे चरण में चास एवं चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र में होगा निर्वाचन, पढ़े पूरा विवरण….


-चौथे चरण के लिए अभ्यर्थी कर सकेंगे नामांकन प्रपत्र क्रय व जमाः जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त

– कुल 04,31,868 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल,चुनेंगे पंचायत की सरकार

Bokaro: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन, 2022 के तहत चौथे चरण में होने वाले निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। चौथे चरण के लिए शुक्रवार को प्रपत्र 05 में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन कर दिया गया है। चौथे चरण में चास एवं चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव होगा। अभ्यर्थी संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर नामांकन प्रपत्र क्रय और जमा कर सकते हैं। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को कहीं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन करने के लिए अंतिम तारीख शुक्रवार 06 मई (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक) तक होगी। नाम निर्देशन प्रपत्रों की संवीक्षा 07 मई (शनिवार) एवं 09 मई (सोमवार) को (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे) तक होगी।

वहीं, अभ्यर्थी अपने नाम की वापसी 10 मई (मंगलवार) एवं 11 मई (बुधवार) को ले सकेंगे। निर्वाचन प्रतीक का आवंटन 12 मई गुरुवार को (पूर्वाह्न 11.00 बजे से कार्य पूर्ण होने तक) होगा। चौथे चरण में मतदान की तारीख 27 मई शुक्रवार को (प्रातः 07.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक) होगा। जबकि, मतगणना 31 मई (मंगलवार) को (प्रातः 8.00 बजे से) मतगणना केंद्र में होगी।

कुल 04,31,868 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त ने बताया कि चौथे चरण में चास एवं चंदनकियारी प्रखंड के कुल 1099 मतदान केंद्रों पर कुल 04,31,868 मतदाता (2,62,207 चास एवं 1,69,661 चंदनकियारी) अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस चरण में ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निवाचन क्षेत्रों की संख्या 1099 है, जबकि ग्राम पंचायत के मुखिया के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 92, पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 109 एवं जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 11 निर्धारित है। अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोग पंचायत की सरकार का चुनाव करेंगे।

निर्वाची पदाधिकारियों की सूची:-

जिला परिषद सदस्य पद (प्रखण्ड-चास एवं चन्दनकियारी)ः- सादात अनवर, अपर समाहर्ता, बोकारो।

पंचायत समिति सदस्य पद (प्रखण्ड-चास एवं चन्दनकियारी) ः- श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमण्डल पदाधिकारी, चास।

मुखिया पद (प्रखण्ड-चास) ः- श्री दिलीप कुमार अंचल अधिकारी, चास।

पंचायत – मानगो, कनारी प0, गोडाबाली उ0, गोडाबाली द0, माराफारी पुनर्वास, नरकेरा पुनर्वास, करहरिया, राधानगर, चैनपुर, सुनता, सिजुआ, हैसाबातू प0, हैसाबातू पू0, बांसगोडा प0, बांसगोडा पू0,रितुडीह, उकरीद, सतनपुर, घटियाली प0, घटियाली पू0, सोनाबाद, नारायणपुर, नावाडीह, कालापत्थर, रानीपोखर, भतुआ, पुपुनकी

 

मुखिया पद (प्रखण्ड-चास) ः- श्रीमती छविवाला बारला, कार्यपालक दण्डाधिकारी, बोकारो।

पंचायत- कुम्हरी, बेलूंजा, बिजुलिया, चन्दाहा, मधुनिया, अलकुशा, ब्राम्हणद्वारिका, बाधाडीह, खमारबेंदी, काण्ड्रा, कुरा, कोलबेंदी, बाबुडीह, पुण्डरू, तुरीडीह, बारपोखर, भण्ड्रो, चाकुलिया, काशीझरिया, उलगोडा, पिण्ड्राजोरा, टुपरा, कुमारदागा, पोखन्ना, गोपालपुर, सरदाहा, मिर्धा

मुखिया पद (प्रखण्ड- चंदनकियारी) ः- श्री रामा रविदास, अंचल अधिकारी, चन्दनकियारी।

ग्राम पंचायत सदस्य पद (प्रखण्ड-चास) ः- श्री मिथिलेश कुमार चौधरी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चास।

पंचायत- मानगो, कनारी प0, गोडाबाली उ0, गोडाबाली द0, माराफारी पुनर्वास, नरकेरा पुनर्वास, करहरिया, राधानगर, चैनपुर, सुनता, सिजुआ, हैसाबातू प0, हैसाबातू पू0, बांसगोडा प0, बांसगोडा पू0,रितुडीह, उकरीद, सतनपुर, घटियाली प0, घटियाली पू0, सोनाबाद, नारायणपुर, नावाडीह, कालापत्थर, रानीपोखर, भतुआ, पुपुनकी

ग्राम पंचायत सदस्य पद (प्रखण्ड-चास) ः- श्रीमती मनीशा वत्स, आवासीय दण्डाधिकारी, बोकारो।

पंचायत- कुम्हरी, बेलूंजा, बिजुलिया, चन्दाहा, मधुनिया, अलकुषा, ब्राम्हणद्वारिका, बाधाडीह, खमारबेंदी, काण्ड्रा, कुरा, कोलबेंदी, बाबुडीह, पुण्डरू, तुरीडीह, बारपोखर, भण्ड्रो, चाकुलिया, काशीझरिया, उलगोडा, पिण्ड्राजोरा, टुपरा, कुमारदागा, पोखन्ना, गोपालपुर, सरदाहा, मिर्धा

ग्राम पंचायत सदस्य पद (प्रखण्ड-चन्दनकियारी) ः- श्री अजय कुमार वर्मा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चन्दनकियारी।*

पंचायत- बाटविनोर, नयाबन, सिलफोर, अमलाबाद,देवग्राम, सियालजोरी, महाल प0, महाल पू0, शिवबाबूडीह, भोजुडीह प0, भोजुडीह पू0, पोलकिरी, माढ़रा, लाधला, सिमुलिया, बोगुला, सहारजोरी, बड़ाजोर, चन्द्रा

ग्राम पंचायत सदस्य पद (प्रखण्ड-चन्दनकियारी) ः- श्री विवेक कुमार सुमन, उप निर्वाचन पदाधिकारी, बोकारो।*

पंचायत- साबड़ा, लालपुर, कुमीरडोबा, चन्दनकियारी प0, चन्दनकियारी पू0, कुसुमकियारी, नवडीहा, बांसतोडा, अमाइनगर, बोरियाडीह, अड़िता, दामुडीह, झलबरदा, कालिकापुर, आद्राुकुडी, फुसरो, लंका, खेडाबेडा, गम्हरिया

मतदाताओं की विवरणी:-

पुरूष महिला तृतीय लिंग कुल

चास 136448 125752 07 262207

चंदनकियारी 88572 81089 00 169661

कुल : 225020 206841 07 431868

बज्रगृह एवं मतगणना केन्द्र-

– चास एवं चंदनकियारी प्रखंड – बोकारो इस्पात सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, सेक्टर-8/बी0, बी0एस0सिटी

अभ्यर्थियों के खर्च की होगी सतत निगरानी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सदस्य, ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन खर्च की अधिकतम सीमा 14 हजार रूपये, ग्राम पंचायत के मुखिया के लिए निर्वाचन खर्च की अधिकतम सीमा 85 हजार रुपये, सदस्य पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन खर्च की अधिकतम सीमा 71 हजार एवं सदस्य जिला परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन खर्च की अधिकतम सीमा 02 लाख 14 हजार निर्धारित है।

अभ्यर्थियों के खर्च की सतत निगरानी को लेकर प्रशासन द्वारा सभी ठोस कदम उठाएं गए हैं। चास एवं चंदनकियारी प्रखंड के लिए तीन – तीन फ्लाइंग स्काउड टीम गठित किया गया है, जो लगातार क्षेत्र भ्रमण करेंगे। संबंधित प्रखंडों में स्टैटिक्स सर्विलांस टीम भी गठित किया गया है। व्यय निगरानी कोषांग (एक्सपेंडिचर मानीटरिंग सेल) का भी गठन किया गया है, जो अभ्यर्थियों के व्यय की सतत मानीटरिंग करेगी।
========================

वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखा कर सकेंगे मतदान

– त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन का मामला,प्रथम चरण के तहत 14 मई को होगा मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत बोकारो जिले में प्रथम चरण के तहत गोमिया एवं पेटरवार प्रखंड में पंचायत निर्वाचन होना है। आगामी 14 मई को दोनों प्रखंडों में मतदान होगा। ऐसे में मतदाताओं को मतदान करने से पहले मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीक) प्रस्तुत करना है। यादि किसी कारणवश मतदाता मतदान केंद्र में ईपीक प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो ऐसी स्थिति में मतदाता वैकल्पिक फोटो युक्त पहचान पत्र दिखाकर मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं।

11 अन्य दस्तावेज मान्य

मतदान के लिए ईपीक के अलावा 11 अन्य वैकल्पिक दस्तावेज मान्य हैं। इसमें पासपोर्ट, ड्राइविग लाइसेंस, राज्य या केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) द्वारा जारी किए गए कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज या आधार कार्ड है।

वर्जन

मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीक) के अलावा 11 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों को प्रस्तुत कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची निर्वाचन आयोग ने जारी कर दी है।

– श्री कुलदीप चौधरी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त बोकारो


Similar Posts

2 thoughts on “पंचायत चुनावः चौथे चरण में चास एवं चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र में होगा निर्वाचन, पढ़े पूरा विवरण….
  1. Kindly upload news as per official statement with time and date with undersigned notice or letter given by officer name and designation.
    No offical letter mention any news uploaded by your account.

    Kindly upload letter published

    1. Thankyou for your concern – The content which was posted is same what we received from PRD, Bokaro. If you have any doubt please tell or can confirm from District Public Relation Officer (DPRO). And I can assure that http://www.currentbokaro.com will never publish any irrelevant or unauthentic content. We talk from authorities before publishing. We are not running behind hits, We are focused on making goodwill and establishing credibility.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!