Bokaro: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव 2022 के प्रथम चरण के लिए विभिन्न पद- ग्राम पंचायत के सदस्य, ग्राम पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के नामांकन प्रपत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है । आज दूसरे दिन 92 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों हेतु प्रपत्र दाखिल किया।
नामांकन कार्य पूर्वाह्न 11:00 बजे से शुरू हुई जो अपराह्न 03:00 बजे तक जारी रहा। इसमें पेटरवार प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत के सदस्य पद हेतु कुल 24 प्रत्याशियों 09 पुरुष एवं 15 महिला एवं गोमिया प्रखंड अंतर्गत 08 पुरुष एवं 14 महिला ने नामांकन किया है। उसी प्रकार पंचायत समिति सदस्य हेतु पेटरवार प्रखंड में 03 पुरुष एवं 04 महिला एवं गोमिया प्रखंड में 05 पुरुष एवं 02 महिला ने नामांकन किया।
मुखिया पद हेतु गोमिया प्रखंड अंतर्गत कुल 22 जिसमें 11 पुरुष एवं 11 महिला एवं पेटरवार प्रखंड अंतर्गत कुल 10 जिसमें 05 पुरुष एवं 05 महिला ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं जिला परिषद सदस्य पद हेतु आज कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ।
■ नामांकन हेतु कुल 321 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा
पेटरवार एवं गोमिया प्रखंड में प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन प्रपत्र खरीदे रहे हैं। आज पेटरवार व गोमिया अंचल सह प्रखंड कार्यालय में अभ्यर्थियों के प्रपत्र खरीदने को लेकर भीड़ जुटी रही। पेटरवार एवं गोमिया प्रखंडों में जिला परिषद सदस्य पद हेतु कुल 10 अभ्यर्थियों ने प्रपत्र खरीदा । साथ ही, मुखिया पद के लिए पेटरवार प्रखंड में 15 अभ्यर्थियों ने प्रपत्र खरीदा। वहीं, गोमिया में 43 प्रपत्र खरीदा गया ।
पंचायत समिति सदस्य के लिए गोमिया में 33 एवं पेटरवार में 17 प्रपत्र खरीदे गए।
गोमिया में वार्ड सदस्य के लिए 123 एवं पेटरवार प्रखंड में 80 प्रपत्र खरीदे गएं।