Bokaro: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव 2022 के प्रथम चरण एवं दूसरे चरण के लिए विभिन्न पद- ग्राम पंचायत के सदस्य, ग्राम पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के नामांकन प्रपत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है । आज दिनांक 21 अप्रैल, 2022 को 409 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों हेतु प्रपत्र दाखिल किया। नामांकन कार्य पूर्वाह्न 11:00 बजे से शुरू हुई जो अपराह्न 03:00 बजे तक जारी रहा।
■ 27 एवं 28 अप्रैल तथा 02 मई को होगी नाम वापसी-
पंचायत चुनाव के पहले चरण को लेकर 23 अप्रैल तक सुबह 11:00 बजे से अपराहन 03:00 बजे तक संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के पास उम्मीदवार पर्चा दाखिल कर सकते हैं। जबकि नामांकन पत्रों की जांच 25 एवं 26 अप्रैल को होगी। नाम वापसी 27 एवं 28 अप्रैल तक होगी। वही 29 अप्रैल को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। साथ ही 14 मई को मतदान होगा तथा 17 मई को मतों की गिनती होगी।
वहीं पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण को लेकर 27 अप्रैल तक सुबह 11:00 बजे से अपराहन 03:00 बजे तक संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के पास उम्मीदवार पर्चा दाखिल कर सकते हैं। जबकि नामांकन पत्रों की जांच 28 एवं 30 अप्रैल को होगी। नाम वापसी 02 मई को ले सकते है। वही 04 मई को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। साथ ही 19 मई को मतदान होगा तथा 22 मई को मतों की गिनती होगी।
■ पहले चरण एवं दूसरे चरण में होनेवाले निर्वाचन के लिए नामांकन दाखिल-
त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के पहले चरण एवं दूसरे चरण में होनेवाले निर्वाचन के लिए नामांकन दाखिल से संबंधित आज दिनांक 21.04.2022 की प्रखंडवार विवरणी निम्नवत है :-
◆ प्रखण्ड :- पेटरवार
★ जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या- 05 (पांच)
★ पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या – 20 (बीस)
★ ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या – 34 (चौतीस)
★ ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या – 101 (एक सौ एक)
◆ प्रखण्ड :- गोमिया
★ जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या – 07 (सात)
★ पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या – 37 (सैंतीस)
★ ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या – 83 (तेरासी)
★ ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या : 111 (एक सौ ग्यारह)
◆ प्रखण्ड :- बेरमो
★ जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या- 01 (एक)
★ पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या – 00 (शून्य)
★ ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या – 00(शून्य)
★ ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या : 01 (एक)
◆ प्रखण्ड :- कसमार
★ जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या : 01 (एक)
★ पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या : 02 (दो)
★ ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या : 02 (दो)
★ ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या : 01 (एक)
◆ प्रखण्ड :- जरीडीह
★ जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या : 00 (शून्य)
★ पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या : 01 (एक)
★ ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या : 01 (एक)
★ ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या : 01 (एक)
■ नामांकन हेतु कुल 557 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा
पेटरवार, गोमिया, कसमार, बेरमो एवं जरीडीह प्रखंडों में प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन प्रपत्र खरीदे रहे हैं। आज गुरूवार को पेटरवार, गोमिया, कसमार, बेरमो एवं जरीडीह अंचल सह प्रखंड कार्यालय में अभ्यर्थियों के प्रपत्र खरीदने को लेकर भीड़ जुटी रही।
■ प्रखण्ड :- पेटरवार
● जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वालों अभ्यर्थियों की संख्या- 01 (एक)
● पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वालों अभ्यर्थियों की संख्या- 14 (चौदह)
● ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वालों अभ्यर्थियों की संख्या- 09 (नौ)
● ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वालों अभ्यर्थियों की संख्या- 80
■ प्रखण्ड :- गोमिया
● जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वालों अभ्यर्थियों की संख्या- 02 (दो)
● पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वालों अभ्यर्थियों की संख्या- 21 (इक्कीस)
● ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वालों अभ्यर्थियों की संख्या- 18
● ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वालों अभ्यर्थियों की संख्या- 127
■ प्रखण्ड :- बेरमो
● जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वालों अभ्यर्थियों की संख्या- 02
● पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वालों अभ्यर्थियों की संख्या- 16
● ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वालों अभ्यर्थियों की संख्या- 27
● ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वालों अभ्यर्थियों की संख्या- 00(शून्य)
■ प्रखण्ड :- कसमार
● जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वालों अभ्यर्थियों की संख्या- 07
● पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वालों अभ्यर्थियों की संख्या- 11
● ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वालों अभ्यर्थियों की संख्या- 42
● ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वालों अभ्यर्थियों की संख्या- 65
■ प्रखण्ड :- जरीडीह
● जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वालों अभ्यर्थियों की संख्या- 02
● पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वालों अभ्यर्थियों की संख्या- 20
● ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वालों अभ्यर्थियों की संख्या- 31
● ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन हेतु प्रपत्र खरीदने वालों अभ्यर्थियों की संख्या- 62