Bokaro: सेक्टर-12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इससे पूर्व उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

11 प्लाटूनों ने परेड प्रस्तुत की
समारोह में 11 प्लाटूनों ने अनुशासित परेड प्रस्तुत की, जिन्हें मुख्य अतिथि को सलामी देने का अवसर मिला। परेड में सीआईएसएफ, जैप-4, जिला बल (पुरुष एवं महिला), गृह रक्षक, चौकीदार बल, एनसीसी बालक-बालिका, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के दल शामिल रहे। बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्लाटूनों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
जनकल्याण के लिए निरंतर कार्य
अपने संबोधन में मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को लागू हुए संविधान ने भारत को एक सशक्त लोकतांत्रिक राष्ट्र की पहचान दी। उन्होंने वीर शहीदों और झारखंड आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास और जनकल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा “आपकी योजना, आपकी सरकार—आपके द्वार”, “हम आपको सुनते हैं”, “जनसेतु ऐप” और “हमारा गांव-हमारे लोग” जैसी पहलों की सराहना की।

लाभुकों को सीधा लाभ
मंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास, रोजगार, खेल और पशुपालन के क्षेत्र में जिले की उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि विभिन्न पेंशन योजनाओं, महिला सम्मान योजना, आवास, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा, छात्रवृत्ति, खेल प्रतिभाओं और पशुधन विकास योजनाओं से लाखों लाभुकों को सीधा लाभ मिला है।
खिलाड़ियों, बहादुर बच्चों…
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गईं, जिनमें सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों का प्रदर्शन किया गया। उत्कृष्ट झांकियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही आंदोलनकारियों, खिलाड़ियों, बहादुर बच्चों, सेविका-सहायिका और स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डीआईजी, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त सहित जिले के सभी वरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। गणतंत्र दिवस समारोह ने जिले में राष्ट्रभक्ति और उत्साह का माहौल पैदा किया।


