Bokaro: मतदान प्रतिशत बढ़ाने और पर्दानशी महिलाओं को मतदान के दौरान किसी तरह की समस्या न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए इलेक्शन कमीशन ‘पर्दानशीं बूथ (Pardanasheen booths)’ का कांसेप्ट लेकर आया है। जो इस बार बोकारो ज़िले में भी दिखेगा।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बोकारो ज़िले में पड़ने वाले दोनों लोकसभा क्षेत्रों – धनबाद और गिरिडीह – में इस चुनाव में करीब 34 पर्दानशीं बूथ तैयार किये जायेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव ने जिम्मेदार अधिकारियों को पर्दानशीं बूथ तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर प्रतिभा कुजूर से मिली जानकारी के तहत बोकारो ज़िले में इस बार महिला मतदाताओं के लिए पर्दानशीं बूथ बनाए जा रहे हैं। जगह चिन्हित किये जाने की प्रक्रिया में है। इन बूथों पर महिला मतदान कर्मी तैनात की जाएंगी।
यह पूछने पर कि, क्या मुस्लिम महिला बहुल इलाको में बूथों की पहचान कर ‘पर्दानशीं बूथ बनाये जायेंगे ? जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्म की महिलाएं बुर्का पहन कर बूथों पर जाती हैं ? प्रतिभा कुजूर ने कहा कि चुनाव आयोग का जो भी निर्देश होगा उसी के अनुसार पर्दानशीं बूथ बनाएं जायेंगे। ज़िले में 34 पर्दानशीं बूथ बनाये जायेंगे, जहां मतदान में पारदर्शिता के लिए महिला कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।