Bokaro: टाउनशिप में पार्क बदहाल है, पर बीएसएल (BSL) प्रबंधन प्लांट के अंदर पार्क बनाने को लेकर होड़ लगी हुई है। सौदर्यीकरण को लेकर प्लांट के अंदर आंतरिक संसाधनों से विभिन्न डिपार्टमेंट में पार्क बनाने की लहर है। डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश भी इस कदम को सराह रहे है। हालांकि टाउनशिप में आम लोगो के लिए बने सभी पार्क की रौनक खो गई है, जिसपर शायद प्रबंधन का ध्यान नहीं जा रहा है।
आज शुक्रवार को बीएसएल के इन्स्ट्रूमेंटेशन एवं ऑटोमेशन विभाग द्वारा विभागीय भवन के समीप मयूर मार्क का उद्घाटन अधिशासी निदेशक (संकार्य) बी के तिवारी द्वारा किया गया। इन्स्ट्रूमेंटेशन विभाग के प्रमुख एन के घोष के मार्गदर्शन में इस परियोजना का क्रियान्वयन महाप्रबन्धक भवानी प्रसाद द्वारा किया गया है।
बताया जा रहा है कि आंतरिक संसाधनों के उपयोग से विकसित इस पार्क को मोर की मूर्तियाँ, पेंटिंग, स्ट्रक्चरल शॉप में निर्मित मयूर की आकृतियाँ तथा रंग-बिरंगे प्रकाश द्वारा सुरुचिपूर्ण तरीके से सुसज्जित किया गया है. पार्क में अवस्थित इन्स्ट्रूमेंटेशन आर्ट गैलेरी में लगाए गए विभिन्न प्रकार के स्कल्पचर व पेंटिंग भी कर्मियों को आकर्षित कर रही है.
सौंदर्यीकरण के साथ-साथ यहाँ 12 नए कार गैरेज, 2 मोटर साइकिल स्टैंड तथा साइकिल स्टैंड भी बनाए गए हैं. सौंदर्यीकरण व हाउस कीपिंग के इस पहल की वरीय अधिकारियों ने सराहना की और अन्य विभागों को भी इस दिशा में बढ़ने का सुझाव दिया.