Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

BSL में कार्यरत ठेका श्रमिकों के लिए “प्रगति में साझेदारी” संवाद कार्यक्रम आयोजित


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के कार्मिक विभाग के ठेका मज़दूर प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न ठेकेदारों के अधीनस्थ कार्यरत ठेका श्रमिकों के लिए “प्रगति में साझेदारी” नामक एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मानव संसाधन विकास के मुख्य सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 350 ठेका श्रमिकों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों को उन्हें मिलने वाली न्यूनतम मज़दूरी दरभविष्य निधि से सम्बंधित लाभकर्मचारी राज्य बीमा के अंतर्गत प्राप्त होने वाली सुविधाओं इत्यादि की जानकारी प्रदान करना था.

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी एवं अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद सहित विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे. श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी हेतु सहायक भविष्य निधि आयुक्तबोकारो जिला, ए के पूर्ती एवं प्रवर्तन अधिकारी ऋतुराज कुमार तथा कर्मचारी राज्य बीमा निगमबोकारो जिला के शाखा प्रबंधक, अनिल कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

आरम्भ में मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) हरि मोहन झा ने सभी का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में प्रबंधक (कार्मिक – ठेका मज़दूर प्रकोष्ठ) पंकज कुमार ने एक प्रस्तुतीकरण द्वारा ठेका श्रमिकों को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं से सम्बंधित जानकारी साझा की. 

ठेका श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी को सुरक्षा के मानकों का पालन करते हुए कार्य करने का सन्देश दिया. तिवारी ने ठेकेदारों द्वारा अधिसूचित दरों से श्रमिकों को मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करने हेतु बोकारो स्टील प्लांट की प्रतिबद्धता जताई.

उन्होंने कहा कि हम सब को प्लांट के हित को सर्वोपरी रखते हुए कार्य करना है और किसी भी स्थिति में अनुशासन का पालन सुनिश्चित करना है. राजन प्रसाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि ठेका श्रमिक किसी भी तरह की समस्या होने पर ठेका मज़दूर प्रकोष्ठ के अधिकारीशॉप के कार्मिक अधिकारीइंजीनियर इंचार्ज को जानकारी दें जिससे उसका समाधान हो सके. 

महाप्रबंधक (सुरक्षा) विकास गुप्ता ने ठेका श्रमिकों को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सुरक्षित कार्यप्रणाली के बारे में बताया. भविष्य निधि कर्मचारी संगठन तथा कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अधिकारियों ने ठेका श्रमिकों को मिलने वाली सुविधाओं तथा सम्बंधित योजनाओं की जानकारी दी तथा श्रमिकों की समस्याओं का समाधान भी किया.

कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (कार्मिक-ठेका मज़दूर प्रकोष्ठ) नीरज कुमार त्रिपाठी तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (कार्मिक-ठेका मज़दूर प्रकोष्ठ) प्रांजलि ने किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्मिक विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अहम योगदान रहा .


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!