Bokaro: शनिवार शाम बोकारो में मौसम ने अचानक करवट ली। करीब 4 बजे आसमान में घने काले बादल छा गए और शहर में दिन में ही अंधेरा जैसा माहौल बन गया। लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे, तभी अचानक मौसम बदला और वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलाना पड़ा।
तेज बारिश से तापमान में गिरावट, गर्मी से मिली राहत
कुछ देर बाद तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे तापमान गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इससे भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली। सिटी सेंटर सेक्टर-4 के निवासी विकास कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इतनी गर्मी थी कि पंखे और कूलर भी बेअसर हो गए थे।
लोगों ने उठाया मौसम का आनंद
बारिश के दौरान बच्चे भीगते दिखे, राहगीर और दुकानदार भी मौसम के इस बदलाव का आनंद लेते नजर आए। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना जताई है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x