Bokaro: मानव संसाधन विकास विभाग में संयंत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए “बोकारो इस्पात संयंत्र में कन्वेयर बेल्ट की खपत में कमी” विषय पर परफोर्मेंस इम्प्रूवमेंट कार्यशाला (पीआईडब्लू) मेसर्स थेजो इंजीनियरिंग लिमिटेड के सहयोग से आयोजित किया गया.
बीएसएल तथा सेल के दूसरे सन्यंत्रों में कन्वेयर बेल्ट की वार्षिक खपत की तुलना करते हुए बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में इसके खपत को कम करने के लिए कार्य योजना बनाने का सुझाव दिया गया.
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मेसर्स थेजो इंजीनियरिंग लिमिटेड की ओर से विशेषज्ञ, वी वेंकटरमण तथा एम मनोहरन ने प्रतिभागियों को लोडिंग ज़ोन में कन्वेयर ट्रैकिंग और बेल्ट सपोर्ट, कन्वेयर बेल्ट का चयन, बेल्ट क्षति के विभिन्न प्रकार, बेल्ट कन्वेयर के आस-पास काम करने के लिए बेस्ट प्रैक्टिसेज, कन्वेयर सिस्टम में कारण, प्रभाव और सामान्य समस्याएं, कन्वेयर बेल्ट सपोर्ट इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी.
द्वितीय सत्र में प्रतिभागियों द्वारा समूह का गठन करके ब्रेन स्टॉर्मिंग द्वारा मुद्दों की पहचान की गई तथा उस पर चर्चा कर प्राथमिकता तय की गई, तदुपरांत वरीय अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया गया.
कार्यशाला के आरंभिक सत्र में अधिशासी निदेशक (संकार्य) संजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस मुखोपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) वी के सिंह एवं मुख्य महाप्रबंधक (मा.सं.वि.) मनीष जलोटा उपस्थित थे.