Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को जिला खनन टास्क फोर्स समिति (DMTF) की बैठक की। मौके पर पुलिस अधीक्षक चंदन झा, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, एसडीओ बेरमो अनंत कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की। जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार ने की गई अनुपालन कार्रवाई के संबंध में बताया। उपायुक्त ने जिला खनन टास्क फोर्स कमेटी (डीएमटीएफ), अनुमंडल/अंचल कमेटी (एसडी/सीएमटीएफ) द्वारा क्रमवार अभियान चलाकर की गई कार्रवाई की जानकारी ली।
उन्होंने कार्रवाई को नियमित करने का निर्देश दिया। साथ ही, कार्रवाई की जानकारी जिला खनन पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों को तत्काल दें। उन्होंने कोल उपक्रम/कंपनियों को भी अपने स्तर से कोयला चोरी पर रोक लगाने को लेकर नियमित कार्रवाई करने को कहा।
बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने अंचलाधिकारियों से समन्वय बनाकर सक्रिय रूप से अवैध खनन – परिवहन पर कार्रवाई करने का सभी एसडीपीओ/थाना प्रभारियों को निर्देश दिया। कहा कि छापेमारी एवं कार्रवाई का पूरा डाक्यूमेंटेशन करें, क्या और कब सूचना मिली/क्या कार्रवाई की गई/क्या मिला/नहीं मिला आदि की विस्तृत जानकारी थानों में संधारित करें और उसकी रिपोर्ट जिला को अगले दिन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।
वहीं, सीसीएल को वैद्य माइनिंग चालान के माध्यम से ही कोल रैक डिस्पैच करने को सुनिश्चित करने को कहा।
जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने समिति को बताया कि जिले के कैटेगरी वन के 06 बालू घाटों से बालू उठाव को लेकर विभाग से अनुमति प्राप्त हुई है। इसका संचालन संबंधित क्षेत्र के पंचायत कार्यालय द्वारा मुखिया/पंचायत सचिव आदि के माध्यम से होगा। इन घाटों के बालू का इस्तेमाल वाणिजिक कार्य के लिए नहीं होगा। इसका इस्तेमाल संबंधित पंचायत के ग्रामीण निजी कार्यों एवं विभिन्न सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वय में किया जाएगा।
उपायुक्त ने सभी संबंधित स्टेक होलर्डस के साथ एक जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित कर बालू घाटों की संचालन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए संचालन शुरू कराने को कहा। कैटेगरी वन के तहत ऐसे बालू घाट गोमिया प्रखंड का पिंड्रा तुलबुल, चास प्रखंड का बोकारो स्टील सिटी, गोमिया का बरकीपुन्नू, चास प्रखंड का चकूल्या और खतका एवं चंदनकियारी प्रखंड का सरजोरी – हरायक – उदवा है। वहीं, कैटेगरी टू बालू घाट जिनका संचालन जेएसएमडीसी के माध्यम से होना है,उसका निविदा प्रक्रिया प्रगति पर है।
बैठक में मुख्यालय डीएसपी श्री मुकेश कुमार, सीटी डीएसपी श्री कुलदीप कुमार, बेरमो एसडीपीओ श्री सतीश चंद्र झा, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानों के थाना प्रभारी/पुलिस निरीक्षक, विभिन्न कोयला कंपनियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।