Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

PESB ने आलोक वर्मा को राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर-इन-चार्ज के रूप में चुना


लोक उद्यम चयन बोर्ड (PSEB) ने 17 अक्टूबर 2024 को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के राउरकेला स्टील प्लांट (RSP) के प्रभारी निदेशक के पद के लिए ईडी आलोक वर्मा का चयन किया हैं। इस पद के लिए सेल और अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के कई वरिष्ठ अधिकारियों का साक्षात्कार लिया गया।

चयन प्रक्रिया में कई दिग्गज अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें एस. सुब्बाराज (कार्यकारी निदेशक, अलॉय स्टील प्लांट, दुर्गापुर), पी. मुरुगेसन (कार्यकारी निदेशक, प्रोजेक्ट्स, डीएसपी), चित्त रंजन महापात्रा (कार्यकारी निदेशक, प्रोजेक्ट्स और अतिरिक्त प्रभार, मटेरियल्स मैनेजमेंट, बीएसएल), अनूप कुमार (कार्यकारी निदेशक, कोलियरीज़ और सीसीएसओ), और प्रसन्ना कुमार रथ (कार्यकारी निदेशक, सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट) प्रमुख नाम थे। चयनित अलोक वर्मा सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश के बहुत करीबी माने जाते है। दोनों ने एक ही कॉलेज (BIT Sindri  – ) से इंजीनियरिंग (B Tech) की पढ़ाई की है। वर्मा ने mechnical engineering किया है। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

कई अनुभवी अधिकारियों के बीच हुआ गहन मूल्यांकन

PESB ने इस चयन प्रक्रिया के दौरान विस्तार से सभी उम्मीदवारों का मूल्यांकन किया। सभी उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में अनुभवी और प्रभावशाली थे, जो भारतीय इस्पात उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। चयन में अधिकारियों के प्रबंधन कौशल, अनुभव और नेतृत्व क्षमता को ध्यान में रखा गया। कई मापदंडों के आधार पर PESB ने निर्णय लिया कि श्री आलोक वर्मा इस पद के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं।

आलोक वर्मा के अनुभव ने दिलाई यह महत्वपूर्ण नियुक्ति

आलोक वर्मा वर्तमान में SAIL में वर्क्स का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं और उनके नेतृत्व कौशल और प्रबंधन क्षमताओं ने उन्हें इस महत्वपूर्ण पद के लिए चुने जाने में प्रमुख भूमिका निभाई। PESB ने वर्मा के व्यापक अनुभव और उनकी कार्यशैली को ध्यान में रखते हुए उन्हें इस प्रतिष्ठित पद के लिए चुना है। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

राउरकेला स्टील प्लांट में संचालन और विकास की उम्मीदें प्रबल

SEFI के वाईस-चेयरमैन अजय पांडेय ने कहा कि राउरकेला स्टील प्लांट (RSP), जो SAIL की प्रमुख इकाइयों में से एक है, श्री आलोक वर्मा के नेतृत्व में और भी प्रगति करेगा। संयंत्र की उत्पादकता, संचालन और विकास में सुधार की संभावनाएं बढ़ी हैं। SAIL की इस नियुक्ति को भारतीय इस्पात उद्योग के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो देश की अर्थव्यवस्था में भी अपना अहम योगदान देगा। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 

#SAIL #RourkelaSteelPlant #AlokVerma #PESBSelection #SteelIndustry #PublicSector #SAILLeadership #IndianSteel   SAIL, Rourkela Steel Plant, PESB, Alok Verma, Steel Authority of India Limited, Steel Industry, Public Enterprises


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!