Bokaro: ज़िले में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आज शुक्रवार को फिर बढ़ी। बोकारो पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रवक्ता, कुमार अमरदीप के अनुसार आज पेट्रोल का रेट Rs 103.11/L पहुंच गया। उन्होंने बताया की डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है। डीजल का दाम Rs 102.95/L है, जो 18 दिन पहले तक Rs 99.66/L था।हर दिन बढ़ रहे पेट्रोल – डीजल की कीमत बढ़ती जा रही है। इसकी कीमत और कितनी बढ़ेगी कहां तक पहुंचेगी कहना मुश्किल है। कई राज्यों में पेट्रोल 120 रुपये से महंगा मिल रहा है। सरकार लंबे समय से कीमतों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार बढ़ रही कच्चे तेल की कीमत का असर भारतीय बाजार पर पड़ रहा है. सरकार दूसरे विकल्पों की तलाश में लगी है।
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार देश में जल्द ही फ्लेक्स-ईंधन लाने का प्लान बना रही है। अगर देश में फ्लैक्स फ्यूल इंजन को अनिवार्य हो जाता है, तो लोग अपनी गाड़ियां इथेनॉल से भी चला सकेंगे। इथेनॉल की कीमत 65-70 रुपए प्रति लीटर है। फ्लेक्स फ्यूल इंजन गैसोलीन और मेथेनॉल या इथेनॉल के संयोजन से बना एक वैकल्पिक ईंधन है।