Bokaro: बोकारो डिस्ट्रिक्ट पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को घोषित की गई बंदी वापस ले ली गई है। जिले के सारे पेट्रोल पंप खुले हुए है। एसोसिएशन के प्रवक्ता कुमार अमरदीप ने कहा कि बोकारो के सारे इंडियन ऑयल, एचपी और अन्य पेट्रोल पंप सामान्य दिनों की तरह खुले हुए हैं। झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन द्वारा बुलाए गए बंद का बोकारो डीलर एसोसिएशन ने समर्थन किया था। पर अंतिम समय में उपायुक्त द्वारा जारी आदेश के चलते उन्होंने बंदी वापस ले ली है।
बता दें, झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन द्वारा 21 दिसंबर (मंगलवार को) को हड़ताल की घोषणा की गई है। सरकार के विशेष सचिव खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड रांची द्वारा सूचित किया गया है कि ईसेंशियल कमोडिटीज एक्ट 1955 की धारा 2 ए के अनुसार पेट्रोलियम पदार्थ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत आच्छादित है।
उक्त अधिनियम के तहत बिक्री – क्रय को बाधित करना सरकार द्वारा स्थापित नियमों /अधिनियम के विरुद्ध है। इसी को लेकर सोमवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बोकारो जिला अंतर्गत सभी पेट्रोलियम पदार्थ बिक्री करने वाले/पेट्रोल पंप प्रबंधनों को घोषित हड़ताल को अवैध मानते हुए सभी पेट्रोल पंपों को खुला रखना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।