Bokaro: आज सुबह शहर में एक साथ, एक जगह, ढेर सारी खुशियां उतरी। मुस्कराहट, मस्ती, मजा, म्यूजिक और माहौल के साथ वह सब कुछ था, जो आपको खिलखिला कर हसने-मुस्कुराने पर मजबूर कर दे। शहर के बीच, बोकारो मॉल से गांधी चौक तक का करीब एक किलोमीटर लम्बा रास्ता, तीन घंटे तक मौज-मस्ती और खुशियों से भरा रहा। कहने वाले कहते दिखे ‘यह बोकारो नहीं-अमेरिका है’, ‘गजब मस्त माहौल है’, ‘सपने में भी नहीं सोचे थे बोकारो में ऐसा होगा’, ‘क्या बात है’, इत्यादि।
बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन द्वारा आयोजित ‘हैप्पी स्ट्रीट’ के सफलता का एहसास वहां 5000 से भी अधिक लोगो के जमावड़े से किया जा सकता है। जो भी लोग आये वह ‘हैप्पी स्ट्रीट’ की फ़िज़ा देख वही रम गए। कई अपने परिवारवालों और दोस्तों को फ़ोन करके बुलाते दिखे।कुल मिलाकर बोकारो में लोगो ने आज की सुबह जी भर के जिया। बच्चो और महिलाओं के लिए ‘हैप्पी स्ट्रीट’ किसी एम्यूज़मेंट पार्क से कम नहीं था। सेल्फी, फेसबुक लाइव और हर वह चीज़ जिससे लोग अपनी ख़ुशी जाहिर कर पातें, वह ‘हैप्पी स्ट्रीट में करते दिखें।
शहर के नामी-गिरामी लोग डायरेक्टर इंचार्ज, बीएसएल, अमरेंदु प्रकाश, डीसी बोकारो कुलदीप चौधरी, बोकारो विधायक बिरंची नारायण आदि भी मस्त मूड में दिखें। ‘हैप्पी स्ट्रीट’ की खुमारी ऐसी रही की वहां से जाते वक़्त लोग एक-दूसरे को अगले रविवार सुबह फिर से वही मिलने का वादा करते दिखें। बोकारो वासियो को आज ग्लोबल एक्टिव सिटी होने का वास्तिविक एहसास हुआ। शब्दों से अधिक ‘हैप्पी स्ट्रीट’ का नजारा आप खुद इन फोटो में देख लें –