Bokaro: सिर्फ एक घंटे की भारी बारिश ने बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) को बता दिया की ड्रेनेज और सीवरेज अभी तक साफ़ नहीं हुआ है। बोकारो स्टील सिटी में पहले भी बारिश होती थी, पर इस तरह का मंजर कभी-कदा ही दिखने मिलता था, वह भी तब जब बारिश लगातार कई घंटे होती थी। एक साल में 2251 करोड़ रुपये प्रॉफिट (PBT) कमाने वाली बीएसएल के टाउनशिप का हाल बुरा है।
चुकी यह BSL टाउनशिप है यहाँ लोग रहते है, प्लांट के प्रोडक्शन और प्रॉफिट से आमलोगों को कोई लेना-देना नहीं, इसलिए ड्रेन-सीवरेज समय पर साफ़ नहीं होना प्रबंधन के निगाह में लापरवाही नहीं है। अगर कुछ ऐसा ही प्लांट में हुआ होता तो इन्क्वायरी बैठ जाती, सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की क्लास हो चुकी होती और काम भी युद्धस्तर पर होता। पर यह टाउनशिप है यहां के विभागों में ‘सब चलता’ है।
BSL प्रबंधन के इस ढिलाई का खामियाजा बीएसएल में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनता को भोगना पड़ रहा है। BSL प्रबंधन के कुछ अधिकारी टाउनशिप में हर वह काम जो जटिल है या वह नहीं करना चाहते, उसके लिए लोगो को दोषी बता पलड़ा झाड़ देते है।
आज की बारिश से शहर में रहने वाले लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक घंटे की बारिश में घरों के अंदर पानी घुस गया, नालों के ऊपर पानी बहने लगा, सड़कों पर पानी भर गया और कई जगहों पर सड़क पानी में डूब गई। बारिश खत्म होने के बाद भी यातायात प्रभावित रहा। नालों और सीवरेज सिस्टम की मरम्मत और रखरखाव में लापरवाही के कारण बोकारो स्टील सिटी के कई इलाकों में लोगो को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा है।
BSL टाउनशिप के सेक्टर-2, सेक्टर-3 और अन्य क्षेत्रों में जलजमाव से लोगो को काफी परेशानी हुई। सेक्टर 2 निवासी मनोज कुमार का कहना है की जैसे ही इधर बारिश होना शुरू हुई और हमारे घर में पानी रिसने लगा। बताईये ऐसा पहले कभी नहीं होता था। सड़क पर भी पानी भर गया है। यह बाढ़, बीएसएल की नालियों और सीवरेज की सफाई में विफलता के कारण आई है। कई जगहों पर, निवासियों अपने घरों से बाल्टी से पानी फेंकते दिखे।
BSL प्रबंधन से इस सिथि के बारे में पूछने पर – पब्लिक रिलेशन ऑफिस के अधिकारी ने बीएसएल द्वारा निर्गत नोटिस देते हुए कहा यह कारण भी पढ़ ले:
यह भी पढ़े:-BSL के DIc ने स्वतंत्रता दिवस पर दी यह खुशखबरी, इन सुविधाओं के साथ फिर ज़िंदा होगा शहर https://currentbokaro.com2021/08/15/bokaro-township-…्वतंत्रता-दिवस-प/