Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अमृत सरोवर निर्माण को लेकर मंगलवार को समीक्षा बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. उपस्थित थी।
उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तावित स्थानों की फोटोग्राफी प्रखंड वार देखी। उन्होंने उपस्थित कर्मियों से चिन्हित स्थानों की भूमि की प्रकृति क्या है इसकी जानकारी ली। साथ ही ऐसे कितने स्थान है जो खनन क्षेत्र से प्रभावित हैं, उसे चिन्हित करने को कहा।
उपायुक्त ने उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिया कि एक आदर्श सरोवर कैसा हो,प्लानिंग कर डिजाइन तैयार करें। इसके अलावा उन्होंने कई दिशा निर्देश दिया। उल्लेखनीय हो कि,जिला प्रशासन ने जिले में कुल 83 की अमृत सरोवर निर्माण कराने का लक्ष्य रखा है। इनमें से कुछ अमृत सरोवरों का निर्माण 15 अगस्त तक पूर्ण करने का निर्णय लिया है।
बैठक में आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति, नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे, सहा. जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।