Bokaro: उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार मंगलवार को अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में विस्थापित अप्रेंटिस अभ्यर्थियों, बीएसएल प्रबंधन आदि के साथ मासिक बैठक की।
बैठक में अप्रेंटिस अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों ने कौशल आधारित नियोजन, मेडिकल, आवास एवं 60 वर्ष तक नियोजन की बात रखीं। जिस पर विस्तार से सभी के द्वारा चर्चा किया गया।
अपर समाहर्ता ने बैठक में बीएसएल प्रबंधन को प्रतिमाह 50 अप्रेंटिस अभ्यर्थियों को अनुबंध पर नियोजन सुनिश्चित करने को कहा। जिसमें प्रथम बैच से 20, द्वितीय बैच से 15 एवं तृतीय बैच से 15 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को वरीयतावार, ट्रेड वार प्राथमिकता दी जाएगी। जिस पर बीएसएल प्रबंधन ने सहमति जताई है। उन्हें 30 अप्रैल तक प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया।
वहीं, अभ्यर्थियों द्वारा मेडिकल सेवा एवं आवास के लाभ को लेकर बीएसएल प्रबंधन ने वरीय स्तर से मार्ग दर्शन प्राप्त करने की बात कहीं। इस पर अपर समाहर्ता ने उक्त बिंदुओं पर बीएसएल प्रबंधन को वरीय स्तर से मार्ग दर्शन प्राप्त करने को पत्राचार करने को कहा। अगली बैठक में इस पर पुनः चर्चा होगी। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर बीएसएल प्रबंधन को जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, बीएसएल प्रबंधन की ओर से ईडी-एचआर श्रीमती राजश्री बनर्जी, जीएमएचआरडी श्री मनीष जलाटा, जीएम सिक्यूरिटी श्री आलोक चावला, जीएम-एचआर (ओडी-सीसीएलसी) श्रीमती प्रांजली, डीजीएम (एचआर-सीसीएलसी) श्री सुजय दत्ता,एजीएम ईडी-सिक्यूरिटी श्री अंजनी कुमार, एजीएम (एचआर-आइआर) श्री एस ए हुसैन व प्रबंधक (एचआर-आइआर) श्री उज्जवल कुमार व विस्थापित अप्रेंटिस के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।