Bokaro: 21 मार्च को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय वन दिवस एवं ग्लोबल ट्री प्लांटेशन डे के अवसर पर मंगलवार को डीपीएस (DPS Bokaro) बोकारो में पौधारोपण अभियान चलाया गया। विद्यालय परिसर स्थित जैविक हरित वाटिका के समीप आम, आंवला, लीची, नींबू, नारियल व अन्य फलदार वृक्षों के लगभग दो दर्जन पौधे लगाए गए।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार के नेतृत्व में शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधन के पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक पौधारोपण किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गंगवार ने कहा कि प्रकृति का संतुलन बनाए रखने में पेड़ों की ही सबसे अहम भूमिका है। वस्तुतः, पेड़-पौधे ही जीव-जगत के आधार हैं। वृक्षों के बगैर मानव जीवन का संसार में कोई अस्तित्व नहीं है।
गंगवार ने कहा कि अगर हमें पर्यावरण को बचाना है, तो अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करना होगा तथा वृक्षों को कटने से रोकना होगा। बेहतर पर्यावरण के लिए हम सभी को हरेक अवसर पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। प्राचार्य ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में डीपीएस, बोकारो की ओर से अब तक किए गए और किए जा रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। साथ ही, कहा कि आनेवाले दिनों में विद्यालय परिसर को और अधिक हराभरा बनाया जाएगा।
इसके पूर्व, विद्यालय के इको गार्डन में बच्चों को बागवानी के गुर सिखाए गए। उन्होंने भी भांति-भांति के फूल वाले पौधे लगाए। प्राचार्य ने कहा बच्चों का प्रकृति और मिट्टी से जुड़ाव जरूरी है। यह उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास में भी सहायक है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे खुद पौधे लगाएं और अपने अभिभावकों सहित आस-पड़ोस के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।