Bokaro: दो दिवसीय राष्ट्रीय लूडो प्रतियोगिता में झारखण्ड और तमिलनाडु ने बेहतर प्रदर्शन किया। फाइनल राउंड में दोनों राज्ये के खिलाड़ियों में होगी टक्कर। प्रतियोगिता का पहला मैच झारखंड एवं तमिलनाडु के बीच में हुआ। इस प्रतियोगिता में झारखंड ,बिहार बंगाल ,उत्तर प्रदेश ,उड़ीसा ,छत्तीसगढ़, तमिल नाडु ,राजस्थान ,केरला, उत्तराखंड ,मध्य प्रदेश ,हरियाणा, पंजाब समेत कुल 13 राज्यों ने हिस्सा लिया। l
शनिवार को बाबा कल्याण मंडप सेक्टर 6 में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय लूडो प्रतियोगिता का उद्घाटन बोकारो डीएसपी कुलदीप कुमार के द्वारा किया गया। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष भगवान प्रसाद साहू लूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और आयोजन सचिव रविकांत सिंह, महासचिव राकेश रंजन एवं सभी राज्यों के सचिव उपस्थिति थे।
प्रथम सत्र में सब जूनियर बालिका केटेगरी के फाइनल में झारखंड की रोहिणी राय और तमिलनाडु की बाला श्वेता पहुंची। सेमि फाइनल में रोहिणी राय 3-1 के साथ विजेता हुई एवं वाला स्वेता 1 अंक के साथ उपविजेता हुई। सब जूनियर बालक सिंगल वर्ग में अक्षय ज्योतिष तमिलनाडु के 4- 0 से विजेता हुए एवं सूरज कवर्धा उपविजेता रहे ।