Bokaro: बोकारो टाउनशिप में गुरुवार को घरो में पानी की सप्लाई देर से होगी। बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) प्रबंधन के नगर अभियंत्रण – जलापूर्ति विभाग 1 ने इसकी सुचना मंगलवार को जारी की है।

बताया गया है कि दिनांक 02.02.2022 को रॉ वाटर पाइप लाइन में मरम्मत कार्य के चलते दिनांक 03.02.2022 को शहर में जलापूर्ति अपने नियत समय से कुछ घण्टे विलम्ब से की जायेगी। प्रबंधन ने लोगो से अपील करते हुए यह भी कहा है कि उपयोग हेतु वह जल संग्रह पहले ही कर के रखे ताकि उन्हें सहूलियत रहे।


