Bokaro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार शाम दिए अपने राष्ट्र के नाम संदेश में ऐलान किया है कि 3 जनवरी 2022 से 15 साल से 18 साल के बीच के बच्चों को कोरोना का टीका दिया जाएगा। ये सुविधा पूरे देश में 3 जनवरी से शुरू होगी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कहा कि, ‘ 10 जनवरी से 60 वर्ष से ऊपर की आयु के कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की ‘Precaution Dose’ का विकल्प उपलब्ध होगा.’
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में भी कई लोगों के ओमीक्रॉन से संक्रमित होने का पता चला है। मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि panic नहीं करें सावधान और सतर्क रहें। मास्क और हाथों को थोड़ी-थोड़ी देर पर धुलना, इन बातों को याद रखें। हम सबका अनुभव है कि जो कॉरोना वॉरियर्स हैं, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं, इस लड़ाई में देश को सुरक्षित रखने में उनका बहुत बड़ा योगदान है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि “इसलिए Precaution की दृष्टि से सरकार ने निर्णय लिया है कि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की ‘Precaution Dose’ भी प्रारंभ की जाएगी। इसकी शुरुआत 2022 में, 10 जनवरी, सोमवार के दिन से की जाएगी। वो आज भी कोरोना के मरीजों की सेवा में अपना बहुत समय बिताते हैं। आज भारत की वयस्क जनसंख्या में से 61 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। इसी तरह, वयस्क जनसंख्या में से लगभग 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की एक डोज लगाई जा चुकी है।
बताया जा रहा है कि बोकारो ज़िले में कुल 77 प्रतिशत आबादी को कोरोना का पहला टिका और 44 प्रतिशत को दूसरा टिका लग चूका है। जिसमे 60 वर्ष से अधिक उम्र वालो में 60 परसेंट लोगो को फर्स्ट डोज़ और 55 परसेंट लोगो को सेकंड डोज़ लग चूका है। जिले में 60 वर्ष से ऊपर 202029 लोग है। वही जिले के कुल जनसँख्या की करीब 9 प्रतिशत आबादी 15 से 18 वर्ष के युवाओ की है। जिनको अब टिका दिया जायेगा। प्रधानमत्रीं के घोषणा के बाद जिला स्वास्थ विभाग के कोरोना वारियर्स अब टीकाकरण के नए अध्याय के किये तैयार होंगे।
-: कोरोना बुलेटिन :- Bokaro
================================
■ Total Recovered Case- 19200■ अबतक जिले में कुल पॉजिटिव मामले – 19491
■ अबतक जिले में Total Death- 286
■ जिले में Total Active मामले- 05 (पांच)
■ आज हुए प्राप्त पॉजिटिव मामले- 00 (शून्य)
★ Rtpcr Test – 00
★ TruNat Test – 00
★ Rapid Antigen Test- 00
★ PVT Test ( Rtpcr)- 00■ डिस्चार्ज कुल – 00 (शून्य)
★ सरकारी अस्पताल- 00
★ निजी अस्पताल- 00
★ होम आइसोलेशन- 00■ Death- 00 (शून्य)
■ आज कुल सैम्पल जमा हुआ- 865
★ Rtpcr Test – 663
★ TruNat Test – 06
★ Rapid Antigen Test – 196■ सैम्पल निगेटिव- 1730
★ Rtpcr Test – 1498
★ TruNat Test – 36
★ Rapid Antigen Test – 196