Hindi News

पीएम मोदी का प्रस्तावित धनबाद दौरा फिर हुआ रद्द, क्या झारखंड में होगा बदलाव


Report|चंद्रप्रकाश

Bokaro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित धनबाद दौरा अपरिहार्य कारणों से रद्द हो गया है. 04 फरवरी को नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का दौरा धनबाद के सिंदरी स्थित पर्ल प्लांट का उद्घाटन करने के लिए प्रस्तावित था. इसके बाद बलियापुर में जनसभा को संबोधित करना था. पीएम नरेंद्र मोदी का धनबाद दौरा लगातार तीसरी बार रद्द हुआ है. इससे पहले 21 जनवरी व 27 जनवरी को दौरा प्रस्तावित थी.

पीएम मोदी के दौरा रद्द होने के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन राजनीतिक गलियारा में चर्चा छिड़ गई है. जानकार इसे झारखंड में चल रहे ईडी की कार्रवाई से जोड़ कर देख रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भी जोड़ रहे हैं. बताते चलें कि न्याय यात्रा 04 फ़रवरी को ही धनबाद से गुजरेगी.

जानकारों की माने तो 27 जनवरी को पीएम मोदी को धनबाद आना था, लेकिन बिहार की राजनीतिक घटनाक्रम के चलते दौरा रद्द कर दिया गया. वहीं, वर्तमान में झारखंड का राजनीतिक घटनाक्रम विचलित स्थिति में है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अज्ञात जगह पर हैं. गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने मुख्यमंत्री बदले जाने की भविष्यवाणी भी की है. ऐसे में पीएम मोदी का दौरा कैंसिल होना, किसी बड़े राजनीतिक घटनाक्रम की ओर इशारा कर रही है. 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!