Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार शाम उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा ने पीएमश्री विद्यालयों की गतिविधियों को लेकर समीक्षा बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला खेला पदाधिकारी हेमलता बून, सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी उदय कुमार समेत विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक आदि उपस्थित थे।

जिले के सभी 13 पीएमश्री विद्यालयों में संचालित कार्यक्रमों पर विस्तृत मंथन किया गया। बैठक में जिला एवं विद्यालय स्तर पर शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक और नवाचार आधारित गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की गई।
डीसी ने सभी पीएमश्री विद्यालयों को एक सप्ताह के भीतर ग्रीन प्लान तैयार करने एवं सभी विद्यालयों में एकरूपता लाने के लिए विभागीय एसओपी बनाने का निर्देश दिया। विद्यार्थियों के सर्वांगीण मूल्यांकन के लिए हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए गए। सेलिब्रेशन ऑफ एनुअल डे, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम एवं शैक्षणिक मेलों के आयोजन। विद्यालय परिसरों को आकर्षक बनाने हेतु एलईडी लाइटिंग, स्कूल एस्थेटिक एन्हांसमेंट और बुनियादी सुविधाओं के उन्नयन पर बल दिया गया। कचरा पृथक्करण के लिए रंगीन डस्टबिन, हर्बल मेडिसिन गार्डन एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों को प्राथमिकता देने को कहा गया। विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा से परिचित कराने एवं कौशल विकास गतिविधियों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए।

बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान करने तथा सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई। इस क्रम में उपायुक्त ने ताइक्वांडो का प्रशिक्षण देने। विद्यालयों में योग एवं खेल प्रशिक्षक/कोच की सहभागिता, खेल उपकरण एवं बैंड यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने पर चर्चा किया।
बैठक में प्राथमिक स्तर पर विशेष शिक्षकों की नियुक्ति, पहचान एवं मूल्यांकन की प्रक्रिया को मजबूत करने के निर्देश दिए गए। विद्यालयों के माध्यम से मिशन लाइफ, यूथ एवं यूको क्लब की गतिविधियों को बढ़ावा देकर समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी सहमति बनी। उपायुक्त (डीसी) ने सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


