Bokaro: पुलिस द्वारा ज़िले के बालीडीह थाने थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे से ऑस्ट्रिलियन कोक (Australian Coke) लेकर जा रहे दो ट्रको के पकड़े जाने की घटना ने बोकारो स्टील प्लांट (BSL) और रेलवे के सुरक्षा प्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए है।
बताया जा रहा है कि यह ऑस्ट्रेलियन कोक आयात कर रेलवे द्वारा बोकारो स्टील प्लांट (BSL) लाया जाता है। इतनी भारी मात्रा में यह ऑस्ट्रेलियन कोक, कैसे ट्रकों पर लादकर ले जाया जा रहा था इसका पता लगाने पुलिस ने अनुसन्धान शुरू कर दिया है। दो ड्राइवर गिरफ्तार हुए है और पुलिस ने उनपर मामला दर्ज़ कर लिया है।
बताया जा रहा है कि बोकारो रेलवे लोको शेड से करीब 60 टन ऑस्ट्रेलियन कोक लेकर धनबाद के राजगंज के लिए निकले दो ट्रकों को बालीडीह थाना पुलिस ने सुबह पकड़ा था। जब्त कोयला की कीमत करीब 12 लाख रुपये है। दोनों ट्रक बिना वैध कागजात के ऑस्ट्रेलियन कोक लोड कर धनबाद जा रहे थे।
दोनों ट्रकों को बालीडीह पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने रोकने को कहा, तो वे भागने लगे। जिसके बाद पेट्रोलिंग पाट्री ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। कोक से संबंधित कागजात की मांग की गयी, तो चालक प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद दोनों ट्रक बालीडीह थाना लाये गये। पूछताछ में चालकों ने बताया कि ट्रक रेलवे लोको शेड से राजगंज (धनबाद) ले जाये जा रहे थे।
थाना प्रभारी नवीन प्रसाद ने बताया कि दो चालकों को गिरफ्तार किया गया है, जो बिना वैधानिक कागजात के ऑस्ट्रेलियन कोक लेकर राजगंज जा रहे थे।