Bokaro: जिले में पुलिस ने गांजा और अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रविवार देर रात जरीडीह थाना क्षेत्र के कुम्हारडीह गांव में छापेमारी कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से एक किलो गांजा बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुभाष कुमार साव (23) और सोनू कुमार राय (27) के रूप में हुई है।
सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट) के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल गठित किया गया था। दोनों आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने गोमिया और पेटरवार थाना क्षेत्रों में भी छापेमारी की।
गोमिया थाना क्षेत्र के बिछिया टोली, सियारी रोड स्थित सुजीत कुमार साव उर्फ लिटू के घर से पुलिस ने 77 किलो गांजा और 164 बोतल अवैध शराब बरामद की। शराब में 180 एमएल, 375 एमएल और 750 एमएल पैक की विभिन्न ब्रांड की बोतलें शामिल थीं। वहीं पेटरवार थाना क्षेत्र के चांदो निवासी चिंटू साव के घर से 75 किलो गांजा जब्त किया गया।
पुलिस ने कुल 153 किलो गांजा, 200 से अधिक शराब की बोतलें और दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू जब्त किए हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि फरार अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है।
जिले में हुई यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार पर लगाम कसने की दिशा में पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।