Hindi News

Bokaro: तालाब में मिला युवती का शव, पुलिस कर रही जांच


Bokaro: बुधवार की सुबह पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के बांधगोड़ा गांव स्थित चार कोनिया तालाब में एक 19 वर्षीय युवती का शव तैरता हुआ पाया गया। मृतका की पहचान बांधगोड़ा साइड निवासी सुरेश महतो की पुत्री खुशी कुमारी के रूप में हुई है। शव के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे मौत संदिग्ध लग रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी गई है।शादी की तैयारी के बीच अचानक मौत
परिवार वालों के अनुसार खुशी की शादी की बातचीत चल रही थी और रविवार को वर पक्ष के लोग उसे देखने आए थे। मंगलवार रात वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई थी। उसकी मां मानसिक रूप से बीमार है और पिता दिहाड़ी मजदूरी के बाद थककर सो गए थे। रात में वह कब कमरे से निकली, किसी को पता नहीं चला। सुबह उसका कमरा खुला मिला, तो खोजबीन शुरू की गई।

परिवार में मातम, जांच में जुटी पुलिस
शव की खबर मिलते ही पिता सुरेश महतो मौके पर पहुंचे और बेटी की हालत देखकर फूट-फूटकर रो पड़े। फिलहाल पिंड्राजोरा पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

#KhushiKumari , #BokaroNews , #CrimeNews , #WeddingTragedy , #JharkhandUpdates , #PindrajoraNews , #तालाब_में_शव , #InvestigationUnderway ,  #SadNews , #BreakingNews


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!