Hindi News

मतदान कक्ष के अंदर पुलिस जवान नहीं करेंगे प्रवेश: DC, Bokaro


विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 20 नवंबर 2024 को मतदान होना है। इसको लेकर रविवार को गोमिया विधानसभा क्षेत्र में मतदान कार्य में लगाएं गए सेक्टर पदाधिकारियों/मतदान कर्मियों (पीठासीन पदाधिकारी एवं पी-वन) को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कैंप टू स्थित टाउन हाल में दिया गया। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव शामिल हुई। उन्होंने विषय वार महत्वपूर्ण बातों से मतदान कर्मियों को अवगत कराया।

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि ईवीएम – वीवीपैट का कनेक्शन सही से करना है। ससमय माकपोल को पूरा करना है, मॉक पोल एवं सीआरसी संपन्न होने के बाद वीवीपैट की पर्चियों को मशीन से अवश्य रूप से निकाल लेना है। आयोग के निर्देशानुसार उपलब्ध कराएं गए इंवेल्प (खाम) में उसे सुरक्षित रखना है। उन्होंने उपलब्ध कराएं गए हैंडबुक में क्या करें और क्या नहीं करें को पढ़ने को कहा, ताकि दायित्व निष्पादन में किसी तरह की कोई गलती नहीं हो।

मतदान कक्ष में पुलिस जवान प्रवेश नहीं करेंगे। इसे पीठासीन पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। जिले के सभी मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग होगी। मतदान कक्ष/केंद्र परिसर आदि की गतिविधि की निगरानी जिला, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं भारत निर्वाचन आयोग कार्यालय से सीधे निगरानी की जाएगी। इसलिए कहीं भी किसी स्तर से कोई चूक नहीं होनी चाहिए। सेक्टर पदाधिकारी – पीठासीन पदाधिकारी व अन्य कर्मी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान कार्य को नियमानुसार गति के साथ पूर्ण कराएंगे। क्यू और टाइम मैनेजमेंट पर विशेष फोकस करेंगे। कहा कि मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। कहा कि प्रशिक्षण के दौरान, मन में अगर किसी बात को लेकर संशय है, तो उसे इसी सत्र में स्पष्ट कर लें। कोई भी कार्य अपने मन से नहीं करना है।

प्रशिक्षण सत्र में सामग्री, डिस्पैच सेंटर में रिपोर्टिंग, वाहन, वेबकास्टिंग, मीडिया कवरेज, मतदान के बाद ईवीएम-वीवीपैट रिसिविंग, प्रत्येक दो घंटे में मतदान प्रतिशत की रिपोर्टिंग, मोबाइल फोन का इस्तेमाल वर्जित (पीओ एवं माइक्रो आबजर्बर को छोड़), 100 मीटर, 200 मीटर की परिधि में प्रतिबंधित बातों, टेंडर वोट, स्पिकिंग आर्डर, टेंडर वोट, एनेक्सचर 07,19 बी, 20 ए-बी आदि के संबंध में विस्तार से अवगत कराया।

वहीं, सेक्टर पदाधिकारियों को कहा कि उन्हें अपने सेक्टर में पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण करना है, सभी मतदान केंद्रों के पीठासीन पदाधिकारी से समन्वय बनाकर आयोग के निर्देशानुसार अपने दायित्वों को पूरा करना है। ससमय मतदान प्रतिशत की रिपोर्टिंग करनी है, नियंत्रण कक्ष के संपर्क में रहना है। ससमय माक पोल को सुनिश्चित करते हुए ससमय मतदान सभी केंद्रों पर शुरू करवाना है।

इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ गोमिया, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आदि ने सरल भाषा में सेक्टर – पीओ हैंडबुक से संबंधित जानकारियों को आसान प्रश्न – उत्तर के माध्यम से मतदान कर्मियों को अवगत कराया गया। परिचर्चा क्रम में विभिन्न प्रश्न-उत्तरों पर चर्चा की। वहीं, ईवीएम – वीवीपैट के संचालन की व्यवहारिक जानकारी भी मास्टर ट्रेनरों ने दिया। डीएलएमटी द्वारा विस्तार से सभी बातों को पीपीटी के माध्यम से बताया गया।

इस अवसर पर सामग्री कोषांग की सहयोगी पदाधिकारी श्रीमती श्वेता गुड़िया, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीईओ जगरनाथ लोहरा, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!