Bokaro: बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा समिति के बीमा वर्ष 2022-23 के लिए बीमा व्याप्ति के लिए एक निविदा प्रक्रिया अपनाई गयी थी. विधिवत निविदा प्रक्रिया में TATA AIG General Insurance Company Ltd. का रेट सबसे कम होने से बीमा पॉलिसी TATA AIG General Insurance Company Ltd. को दिया गया है. प्रत्येक कर्मचारी के लिए बीमाकृत राशि 25,00,000/- रूपये (पच्चीस लाख) के लिए बीमा प्रीमियम रूपये 1498.00 (एक हजार चार सौ अट्ठानबे रूपये मात्र) (सभी कर सहित) है.
अगर किसी कर्मचारी का दुर्घटना से स्थाई पूर्ण अपंगता या मृत्यु होती है, तो इसकी सूचना दुर्घटना घटित होने के 25 (पच्चीस) दिन के अंदर समिति के सचिव को लिखित रूप में विभागीय अधिकारी द्वारा अग्रसारित करवाकर या ई–मेल (groupinsurancebsl@gmail.com) द्वारा दिया जा सकता है.
दावा पत्र सभी पोषक कागजातों के साथ मृत्यु के मामले में मृत्यु होने के 85 (पचासी) दिनों के अंदर समिति को जमा देना होगा ताकि 90 (नब्बे) दिनों के अंदर समिति द्वारा बीमा कम्पनी को भेजा जा सके तथा स्थाई पूर्ण अपंगता के मामले में दुर्घटना घटित होने के बाद अस्पताल से चिकित्सा अशक्तता प्रमाण पत्र (Medical Disability Assessment Certificate ) मिलने के 25 (पच्चीस) दिनों के अंदर समिति को जमा देना होगा ताकि 30 (तीस) दिनों के अंदर समिति द्वारा बीमा कम्पनी को भेजा जा सके.
समय सीमा के अन्दर दुर्घटना की सूचना या दावा पत्र सभी कागजातों के साथ समिति को नहीं जमा करने पर अगर बीमा कम्पनी उनके मामले को स्वीकार नहीं करती है एवं दावा निरस्त कर देती है, तो इस संबंध में बीएसएल या समिति की कोई जवाबदेही नहीं होगी क्योंकि बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा समिति, कर्मचारी एवं बीमा कम्पनी के बीच एक कड़ी का काम निःस्वार्थ करती है.
जिन कर्मचारियों के फरवरी 2022 माह के वेतन से बीमा प्रीमियम राशि की कटौती किसी कारण से नहीं हो पाती है तो उन्हें इस बीमा व्याप्ति का लाभ नहीं मिल पायेगा. “दुर्घटना से मृत्यु की स्थिति में दावों का भुगतान भविष्य निधि में उपलब्ध मनोनयन ³Nomination´ के आधार पर ही किया जायेगा।” बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना से संबन्धित विस्तृत जानकारी समिति द्वारा जारी परिपत्र संख्या सा.दु.बी.स/2022-23/44, दिनांक 01.02.22 में देखी जा सकती है.