Education Hindi News

इन 47 प्राइवेट स्कूलों में होगा गरीब बच्चो का दाखिला, बोकारो में DPS तो चंदनक्यारी में C.S Academy में सबसे अधिक बच्चे


Bokaro: झारखड परियोजना परिषद्, चास के सभागार में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों की प्रवेश कक्षा में गरीब बच्चों के दाखिले को लेकर बैठक हुई। जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत जिले के मान्यताप्राप्त निजी विद्यालयों की प्रवेश कक्षा में गरीब बच्चों का निशुल्क दाखिला सुनिश्चित कराया जाएंगा।

Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

निजी विद्यालयों की प्रवेश कक्षा में नामांकन को लेकर 1507 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया है। बीआरपी-सीआरपी इसके आधार पर अभ्यर्थियों का भौतिक सत्यापन करेंगे। आवेदन प्रपत्र की स्क्रूटनी की जाएगी। इसके बाद चयनित बच्चों की सूची तैयार की जाएगी। 47 मान्यताप्राप्त निजी विद्यालयों की 563 सीट पर होगा बच्चों का दाखिला।

डीएसई ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत चिन्मय विद्यालय सेक्टर पांच में 30, दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) सेक्टर चार में 35, सी एस एकेडमी चंदनक्यारी में छह, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल सेक्टर छह में सात, बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर तीन सी में 40, मियांजान मेमोरियल पब्लिक स्कूल बिजुलिया में दस, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर छह में पांच का दाखिला होगा।

इन स्कूलों के अलावा शहर के सरदार पटेल पब्लिक स्कूल सेक्टर नौ में आठ, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेक्टर नौ डी में छह, सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर तीन सी में आठ, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार में दस, दी ओरिएंटल पब्लिक स्कूल न्यू सिजुआ में छह, डाक्टर राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल सेक्टर आठ में 20, गौरव आवासीय उच्च विद्यालय वंशीडीह में 20, माउंट सियोन स्कूल सेक्टर 12 में दस, डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में छह, पिट्स माडर्न स्कूल गोमिया में 15, मसी मार्शल स्कूल कजरकिलो में 20, सैम्फोर्ड इंटरनेशनल एकेडमी सात सहित 47 मान्यताप्राप्त निजी विद्यालयों में 563 सीट पर गरीब बच्चों का दाखिला सुनिश्चित किया जाएगा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!