Bokaro: रविवार को पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह के साडम स्थित आवास पर गोमिया विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में सिंह के पुत्र और पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रकाश लाल सिंह को गोमिया विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने पर सभी ने एकमत से सहमति जताई। 28 अक्टूबर को तेनुघाट अनुमंडल कार्यालय में उनका नामांकन होगा।
पूर्व मंत्री सिंह ने कहा कि उन्होंने हमेशा गोमिया और झारखंड के विकास के लिए काम किया है और उन पर कभी भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा। उन्होंने अपने बेटे को भी नसीहत दी कि वह उनके पदचिन्हों पर चलते हुए अपने राजनीतिक जीवन में ईमानदार बने रहेंगे। प्रत्याशी प्रकाश लाल सिंह ने अपने पिता को आश्वस्त किया कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे और गरीबों की सेवा करेंगे।
बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता नंदू बाबू, पूर्व जिप सदस्य गुल शरीफ और कई अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार सिंह ने किया।