Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अधिकारियों के साथ शुक्रवार को लुगूबुरू घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ धार्मिक महासम्मेलन सह महोत्सव 2022 की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने पूजा समिति के अध्यक्ष के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
समारोह में मुख्यमंत्री झारखंड का संभावित कार्यक्रम प्रस्तावित है। ऐसे में जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण होगा। सभी पदाधिकारी अपने – अपने विभाग के लाभुकों को चिन्हित कर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वार को लेकर भी संबंधित क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदि से चर्चा करते हुए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
समारोह स्थल/मंच एवं आस – पास सीसीटीवी कैमरा इंस्टाल करने, दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी आदि को लेकर प्रतिनियुक्ति करने संबंधित पदाधिकारी को, सिविल सर्जन को मेडिकल टीम/एबुलेंस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। आयोजन समिति से समन्वय कर वोलेंटियर चिन्हित कर उन्हें सूचिबद्ध करने एवं परिचय पत्र उपलब्ध कराने को कहा।
बैठक में उपस्थित जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं डिस्पले बोर्ड/ एल ई डी टीवी इंस्टाल करने समेत कई अन्य दिशा – निर्देश दिया। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर उपायुक्त ने चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी – दिशा – निर्देश दिया।
पूजा समिति द्वारा लुगुबुरु पहाड़ी के ऊपर भी धर्मावलाम्बियों को दिक्कत न की इसके लिए एक मेडिकल टीम की मांग की गई। इसपर उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निदेश दिया की पहाड़ी के ऊपर भी पवित्र पूजन स्थल समीप एक मेडिकल टीम की तैनाती करें।
बैठक में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी व विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय हो कि, ललपनिया स्थित लुगूबुरू घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ धार्मिक महासम्मेलन सह महोत्सव प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह महोत्सव 07 एवं 08 नवंबर, 2022 को आयोजित होने वाला है।