Bokaro: जिले में विद्युत एवं जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से आगामी 30 अक्टूबर से 10 नवंबर 2025 तक जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत एवं पानी मीटर की विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। इस बाबत शनिवार शाम गोपनीय स्थित कार्यालय कक्ष से वीडियो संवाद के माध्यम से उपायुक्त अजय नाथ झा ने बैठक कर संबंधित पदाधिकारी को जरूर दिशा-निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान के दौरान अवैध रूप से विद्युत या जल कनेक्शन लेने वाले व्यक्तियों एवं प्रतिष्ठानों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमोदन के जो भी कनेक्शन पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध जुर्माना लगाने एवं विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया तत्परता से की जाएगी।
एसडीओ चास एवं बेरमो करेंगें औचक जांच
उपायुक्त ने चास एवं बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) को निर्देश दिया गया है कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग (एन एच) के किनारे स्थित लाइन होटल, बड़े होटल एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में औचक निरीक्षण करें।
निरीक्षण के दौरान विद्युत मीटर की स्थिति, पानी के मीटरों का सत्यापन करें। यदि किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित प्रतिष्ठान संचालकों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें।
आयोजित वीडियो संवाद में अपर नगर आयुक्त, चास एवं बेरमो एसडीओ, कार्यपालक अभियंता (चास एवं तेनुघाट), बीएसएल विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए।

