Bokaro: बोकारो शब्द सरिता महोत्सव–2026 के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार शाम उपायुक्त (DC) अजय नाथ झा की अध्यक्षता में गोपनीय कार्यालय कक्ष में आयोजन समिति की अहम बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश देते हुए सभी तैयारियां तय समयसीमा में समन्वय के साथ पूरी करने पर जोर दिया।

उपायुक्त ने कहा कि यह महोत्सव साहित्य, संस्कृति और विचारों के आदान-प्रदान का सशक्त मंच है, जहां कवि गोष्ठी, पुस्तक प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए साहित्य प्रेमियों, युवाओं और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। महोत्सव में देश के प्रतिष्ठित लेखक, कवि, शिक्षाविद और प्रकाशक शामिल होंगे, जिससे आयोजन की गरिमा और बढ़ेगी।
प्रचार को प्रभावी बनाने के लिए सोशल मीडिया पर हैशटैग अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में डीडीसी, एसी, एसडीओ, डीपीआरओ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।



