Bokaro: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बोकारो जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारियों में जुट गया है। शनिवार को उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गोपनीय कार्यालय में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (BDO) और अंचल अधिकारियों (CO) को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों के सभी छठ घाटों की सफाई, समतलीकरण और मरम्मत कार्य तुरंत प्रारंभ करें।
घाटों पर स्वच्छता और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि सभी घाटों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता और सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं और छठव्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। घाटों के आसपास स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।

नगर निकायों को दिए विशेष निर्देश
उपायुक्त झा ने नगर निगम चास और नगर परिषद फुसरो के अधिकारियों को आदेश दिया कि वे अपने क्षेत्र के छठ घाटों की सफाई कार्य को योजनाबद्ध और समयबद्ध तरीके से पूरा करें। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
छठ समितियों के साथ होगी समन्वय बैठक
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी दीपावली से पहले जिले की सभी छठ पूजा समितियों के साथ बैठक आयोजित करेंगे। इस बैठक में घाटों की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था, जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति, यातायात नियंत्रण और जनसहभागिता से जुड़े सभी मुद्दों की समीक्षा की जाएगी।
सभी विभागों के बीच समन्वय पर जोर
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग, विद्युत आपूर्ति विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और पुलिस प्रशासन के बीच समन्वय बनाए रखें ताकि छठ पर्व के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से घाटों की तैयारियों की नियमित निगरानी करने की अपील की।
बैठक में कई अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
