एसपी बोकारो हरविंदर सिंह ने कहा, “दुर्गा पूजा के दौरान हमने हर स्तर पर सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। हमारी प्राथमिकता यह है कि श्रद्धालु निर्भय होकर पंडालों में आएं और परिवार संग त्योहार का आनंद उठाएं। पुलिस, प्रशासन और पूजा समितियां मिलकर एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण बनाने के लिए लगातार काम कर रही हैं।”
Bokaro: बोकारो में दुर्गा पूजा का पर्व नजदीक आते ही तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार न केवल शहरी इलाकों से बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। परिवारों के साथ महिलाएं और बच्चे भी पंडालों में शामिल होंगे, जिससे पूरे जिले में त्योहार का खास उत्साह देखने को मिलेगा।
दुर्गा पूजा से पहले बोकारो SP का पंडालों का दौरा
इसी बीच एसपी बोकारो हरविंदर सिंह ने सेक्टर 9 वैशाली मोड़, गायत्री मंदिर और सेक्टर 2C समेत कई पूजा पंडालों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने पूजा कमेटी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर पंडालों में सीसीटीवी कैमरे, पर्याप्त लाइटिंग और पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसपी ने भीड़ नियंत्रण के लिए एंट्री और एग्जिट गेट चौड़े बनाने तथा ट्रैफिक प्रबंधन के लिए अलग-अलग स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाने पर जोर दिया। उन्होंने साफ निर्देश दिया कि पंडाल और मेले परिसर में किसी भी कीमत पर बाइक की एंट्री नहीं होगी। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

पंडालों का निर्माण और दिशा-निर्देश
विभिन्न पूजा समितियों के पंडाल अभी निर्माणाधीन हैं। जिला प्रशासन और एसडीपीओ (हिंदू पूजा आयोजन समिति) की ओर से समितियों को लिखित निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों में यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है कि आम जनता परिवार संग सुरक्षित तरीके से पंडाल भ्रमण कर सके और भीड़भाड़ में किसी को असुविधा न हो।
सुरक्षा पर कड़ी निगरानी
सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं। सभी प्रमुख पंडालों में अधिक संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही समितियां स्वयंसेवकों की तैनाती करेंगी। भीड़ प्रबंधन के लिए पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था भी की जा रही है।
पार्किंग और अन्य व्यवस्थाएं
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग से पार्किंग स्थल चिन्हित किए जा रहे हैं। इन स्थलों पर भी स्वयंसेवकों और पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। प्रशासन का दावा है कि लगातार मॉनिटरिंग और आवश्यक विकास कार्यों से इस बार की दुर्गा पूजा पूरी तरह सुचारू और सुरक्षित तरीके से संपन्न होगी।
