Hindi News

प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च किया INS नीलगिरी, बोकारो स्टील ने दिया दमदार योगदान


Bokaro: झारखंड का बोकारो स्टील प्लांट भारतीय नौसेना के युद्धपोतों के लिए स्पेशल ग्रेड स्टील की आपूर्ति में अग्रणी रहा है। आईएनएस नीलगिरी के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) द्वारा सप्लाई किए गए कुल 4000 टन स्टील में से 2000 टन डीएमआर 249ए ग्रेड स्टील की आपूर्ति अकेले बोकारो स्टील प्लांट ने की है। इससे पहले भी INS Vikrant, INS Mahendragiri और INS Vindhyagiri जैसे पोतों में बोकारो का स्टील इस्तेमाल हुआ है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

सेल और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प
आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया की भावना को मजबूती देते हुए, सेल ने आईएनएस नीलगिरी के निर्माण के लिए 4000 टन विशेष स्टील की आपूर्ति की। इस शक्तिशाली युद्धपोत को 15 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया। सप्लाई किए गए स्टील में डीएमआर 249ए ग्रेड की हॉट रोल्ड शीट्स और प्लेट्स शामिल थीं, जो सेल के बोकारो, भिलाई और राउरकेला स्टील प्लांट्स से भेजी गईं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

INS Nilgiri और P17A प्रोजेक्ट
आईएनएस नीलगिरी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) द्वारा निर्मित नीलगिरी-क्लास प्रोजेक्ट P17A फ्रिगेट्स का पहला स्वदेशी पोत है। ये गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट्स 149 मीटर लंबी, 6,670 टन वजनी और 28 नॉट्स की गति क्षमता रखते हैं। नौसेना के लिए सात स्टील्थ फ्रिगेट्स के निर्माण का आदेश दिया गया, जिनमें से चार एमडीएल और तीन जीआरएसई द्वारा बनाए गए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

रक्षा स्वदेशीकरण में सेल की प्रतिबद्धता
सेल ने INS Vikrant समेत कई नौसेना जहाजों और रक्षा परियोजनाओं के लिए विशेष स्टील की आपूर्ति की है। यह भारत के रक्षा स्वदेशीकरण प्रयासों में सेल की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है। यह न केवल एक प्रमुख स्टील निर्माता बल्कि राष्ट्र का सबसे भरोसेमंद स्टील सप्लायर बनने की प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 

#INSNilgiri, #BokaroSteelPlant, #MakeInIndia, #AtmanirbharBharat, #IndianNavy, #SteelAuthorityOfIndia, #DMR249A, #P17AProject, #NavalStrength, #BokaroPride, #IndigenousWarship, #PMModi, #SelfReliantIndia, #NavalModernization, #BokaroSteel


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!